मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी नई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। वह कहती हैं कि इसे लेकर बेहद उत्साह, किंतु घबराहट भी है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियंका ने मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “कभी-कभी कुछ शुरू करना बहुत घबराहट भरा होता है और मुझे पलभर के लिए भी नई शुरुआत का अहसास नहीं हुआ है, बेहद उत्साहित हूं और पूरी तरह घबराई भी हुई हूं। ‘बाजीराव..’ कल शुरू हो रही है।
“‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्मकार संजय लीला भंसाली की स्वप्निल परियोजना है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी हैं।