प्रियंका चोपड़ा जो इस वक्त ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आ रही हैं न्यूयॉर्क में बैठीं इंडिया से लौकी की डिमांड कर रही हैं। उन्हें कोई आम लौकी नहीं बल्कि फुलैरा गांव की ही लौकी चाहिए। जी हां! प्रियंका चोपड़ा ने ‘पंचायत’ के प्रधान जी उर्फ ​​रघुबीर यादव से हाल ही में कहा है कि उन्हें न्यूयॉर्क में लौकी नहीं मिलती है। दोनों अमेजन प्राइम वीडियो प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए एक प्रचार वीडियो के लिए एक साथ आए हैं।

वीडियो में, प्रियंका और रघुबीर अपनी हालिया रिलीज फिल्म, “हेड्स ऑफ स्टेट” और वेब सीरीज “पंचायत सीजन 4” के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। अपने खास अंदाज में, प्रधान जी पहले प्रियंका से उन्हें प्रियंका बिटिया कहकर बुलाने की इजाजत मांगते हैं। इसी बीच, प्रियंका मजाक में प्रधान जी से फुलेरा से कुछ लौकी भेजने को कहती हैं, वो कहती हैं कि न्यूयॉर्क में लौकी मिलना मुश्किल है।

जिन्हें ना याद हो उन्हें बता दें कि ‘पंचायत’ में लौकी की एक अलग ही कहानी है और सीजन 4 में ये मंजू देवी का चुनाव चिन्ह भी रही है। इसके बाद प्रधानजी प्रियंका चोपड़ा को बताते हैं कि पूरा फुलैरा गांव उनपर बहुत गर्व महसूस करता है। जिसके बाद प्रियंका कहती हैं कि उन्होंने ‘पंचायत’ का चौथा सीजन देखा है और वो ही चुनाव के स्टार थे। इसके बाद प्रियंका भारत की जनता से अपील करती हैं कि वो उनकी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ देखें।

‘पंचायत’ 4 और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ दोनों को मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं। हेड्स ऑफ स्टेट की अपने रिव्यू में, स्क्रीन के रोहन नाहर ने लिखा, “इल्या नाइशुलर द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले हार्डकोर हेनरी और नोबडी बनाई थी, हेड्स ऑफ़ स्टेट प्राइम वीडियो का एक ऐसा कार्यक्रम है जो आपकी आंखों में समा जाता है, आपके दिमाग को बायपास करता है और आपके कानों से बाहर निकल जाता है।” इस बीच, पंचायत की समीक्षा का एक अंश इस प्रकार है, “पिछले सीजन में यह स्पष्ट था कि पंचायत अपने कैनवास का विस्तार करने और नाटक को बढ़ाने के लिए उत्सुक थी। नए सीजन में सीरीज के स्वर और अनुभव में बदलाव ज्यादा स्पष्ट हैं। ऐसे बदलाव स्वागत योग्य हैं, बशर्ते वे कहानी को उबाऊ न बना दें। हालांकि, नाटकीय क्षण किसी रोमांचक अनुभव में तब्दील नहीं होते।”