ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। उनकी एक्टिंग और स्मार्टनेस की पूरी दुनिया लोहा मानती है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने से जुड़े फोटो और वीडियो अक्सर ही वहां शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रियंका ने पहली बार अपनी बेटी के साथ एक फोटोशूट कराया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि बेटी के सरोगेसी से पैदा होने पर खुलकर बात की है। प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के जन्म के लिए किराए की कोख लेने के आरोप पर भी चुप्पी तोड़ी है।

सरोगेसी से मां बनने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

प्रियंका चोपड़ा ने वोग मैगजीन के लिए बेटी मालती मैरी के साथ फोटोशूट कराया है। एक्ट्रेस का यह फोटोशूट काफी सुर्खियों में है। प्रियंका चोपड़ा जोनस साल 2022 में सरोगेसी के जरिए मालती की मां बनी थीं। उन्होंने यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जहां उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी थीं, तो वहीं कुछ लोगों ने सरोगेसी का रास्ता चुनने पर सवाल उठाए थे। अब एक्ट्रेस ने इन हाल में दिए इंटरव्यू में बताया है कि लोगों ने कैसे ताने मारे और ‘किराए पर कोख’ देने के आरोप लगाए। एक्ट्रेस ने बताया कि वह बेटी के जन्म के दौरान काफी दर्द से गुजरी थीं। क्योंकि उसे 100 दिन तक NICU में रहना पड़ा था।

लोगों ने मारे ताने

प्रियंका ने बताया कि ‘जब लोग मेरे बारे में कुछ बात करते हैं तो मैं खुद को स्ट्रोंग बना लेती हूं। लेकिन जब लोग मेरी बेटी के बारे में बात करते हैं तो बहुत बुरा लगता है। मतलब मेरी बेटी को इन सब से दूर रखो। जब मालती का जन्म हुआ, तो ऑपरेटिंग रूम में थी। वह मेरे हाथ से भी छोटी थी। मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं। जब डॉक्टर उसकी नसें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उसके छोटे-छोटे हाथ पकड़े हुए थे। मैं जानती हूं कि तब मुझे कैसा महसूस हो रहा था। इसलिए वह गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी। मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर और बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। यह सिर्फ मेरे बारे में ही नहीं बल्कि उसकी लाइफ भी है। ‘

प्रियंका ने बताया क्यों चुनी सरोगेसी

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ‘मुझे मेडिकल कॉम्प्लिकेशन हैं। यह बहुत जरूरी स्टेप था कि अगर हम बच्चे के बारे में सोचें तो सरोगेसी से ही बच्चा करें। मैं इसके लिए खुद को बहुत खुशनसीब समझती हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं अपनी सरोगेट की भी शुक्रगुजार हूं जिसने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा। हमारी सरोगेट बहुत ही दयालु, प्यारी और काफी फनी भी थी।’ वहीं प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।