प्रियंका चोपड़ा अपने जीवन, करियर और बॉलीवुड में किस उन्हें कॉर्नर किया गया, इस बात को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री के बारे में कुछ खुलासे किए हैं, उन्होंने बताया कि क्यों उन्हें हॉलीवुड में काम की तलाश करनी पड़ा। उनका ये बयान कुछ ही पलों में वायरल हो गया हो गया। वह इन दिनों भारत में हैं और अपनी सीरीज Citadel का प्रमोशन कर रही हैं। इसी दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोपड़ा ने इस विषय में खुलकर बात की और बताया कि इतने सालों के बाद उन्होंने ये खुलासे क्यों किए।
Priyanka Chopra ने किया माफ
प्रियंका चोपड़ा ने कहा,”जब मैं पॉडकास्ट कर रही थी, मुझे मेरी जर्नी के बारे में पूछा गया और मैंने उस वक्त की बात की जब मैं युवा थी। जब मैं 10 या 15, 22, 30 या 40 जो भी थी। मैं अपनी जर्नी की सच्चाई के बारे में बात कर रही थी। अब, मैं अपने जीवन के उस चरण के बारे में बात करने के लिए कंफर्टेबल हूं।”
“मुझे लगता है कि अब मैं जहां हूं, मुझे जो महसूस हुआ उसे स्पष्ट करने के लिए मैं कंफर्टेबल थी। मुझे लगता है कि जो हुआ वह बहुत ही उथल-पुथल वाला था लेकिन मैंने माफ कर दिया। मैं बहुत पहले आगे बढ़ चुकी हूं और सुकून में हूं। इसलिए मेरे लिए सुरक्षित स्थान पर खुले तौर पर इसके बारे में बात करना आसान था।”
इसलिए किया भारत छोड़ने का फैसला
बॉलीवुड में कॉर्नर होने वाले बयान को लेकर प्रियंका ने आगे कहा,”मुझे बॉलीवुड में दरकिनार किया जा रहा था, मुझे लोग कास्ट नहीं कर रहे थे, मैंने लोगों के साथ बीफ खाया और मैं उस खेल को खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गयी थी और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। और जब ये म्यूजिक वाला प्रोजेक्ट आया, मैंने कहा मैं अमेरिका जा रही हूं।”
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों NMACC इवेंट का हिस्सा भी रहीं। एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस संग इस इवेंट में पहुंचीं। उन्होंने न केवल बॉलीवुड के लोगों से मुलाकात की, बल्कि रणवीर सिंह के साथ ‘गल्ला गोरिया’ गाने पर डांस भी किया। इसी बीच प्रियंका-निक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पति संग ऑटो रिक्शा पर घूमती दिख रही हैं।
