बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपना नाम बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में कई अजीबो-गरीब अनुभव किए हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक ऐसे कई किस्से साझा कर चुकी हैं, जिन्होंने उन्हें परेशान किया। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डायरेक्टर के एक ऐसे कमेंट के बारे में बताया जो उन्हें काफी गलत लगा था। वह एक फिल्म मेंअंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रही थी। जिसमें उन्हें लेकर डायरेक्टर की मांग थी कि वह कुछ ज्यादा रिवील करें।

प्रियंका ने हाल ही में Zoe Report से बातचीत में बताया कि साल 2002-2003 में वह बॉलीवुड की एक फिल्म में काम कर रही थीं, जिसमें उन्हें मेल एक्टर को रिझाना था। “मैं उस इंसान को आकर्षित कर रही हूं और आपको (एक समय में) एक-एक कपड़े उतारने होंगे। मैं लेयर पहनना चाहती थी। फिल्म निर्माता ऐसे थे, ‘नहीं, मुझे उसका अंडरवियर देखने की जरूरत है। नहीं तो कोई इस फिल्म को देखने क्यों आ रहा है?”

प्रियंका से नहीं उनकी स्टाइलिस्ट से कही थी ये बात

हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्ममेकर ने ये बात उनसे नहीं बल्कि उनकी स्टाइलिस्ट से कही थी और उन्होंने सुन ली थी। फिल्ममेकर की ये बात सुनकर प्रियंका को लगा था कि उनकी कला की कोई अहमिय नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा,”यह इतना अमानवीय पल था। यह एक भावना थी कि मेरा इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है, इसके बाहर मैं कुछ और नहीं हूं, मेरी कला महत्वपूर्ण नहीं है, मैं जो योगदान देती हूं वह महत्वपूर्ण नहीं है।”

बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म

आखिरकार, प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी क्योंकि वह हर दिन उस फिल्ममेकर का चेहरा नहीं देखना चाहती थीं। साथ ही, अपने पिता के कहने पर एक्ट्रेस ने फिल्म की प्रोडक्शन टीम को जो भी पैसा उनपर खर्च किया गया था, उसका भुगतान किया था।

इससे पहले, ओपरा विनफ्रे के साथ बातचीत में प्रियंका ने यह भी साझा किया था कि उन्होंने निर्देशक को कुछ नहीं बोला था। एक्ट्रेस ने कहा था,”मैं बहुत डर गई थी। मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई थी और लड़कियों को हमेशा कहा जाता है कि आपकी छवि ऐसी नहीं होनी चाहिए कि आपके साथ काम करना मुश्किल है। इसलिए मैंने सिस्टम के भीतर काम किया।”