अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगल में आग बुरी तरह से फैल रही है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने नॉमिनेशन विंडो पोस्टपोन कर दी है। पहले जहां 10 हजार एकेडमी मेंबर के लिए वोटिंग 8 जनवरी को शुरू होकर 12 जनवरी को खत्म होने वाली थी वहीं अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है और अब 14 जनवरी तक वोटिंग की डेट है। वहीं नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट अब 19 जनवरी को होगी।

सीईओ बिल क्रेमर ने एकेडमी ने सदस्यों को ईमेल भेजकर चेंज की जानकारी दी है। मेल में लिखा है, ‘हम साउथ कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों के लिए गहरा दुख जाहिर कर रहे हैं। हमारे कई मेंबर और सहयोगी लॉस एंजेलिस में रहते हैं और काम करते हैं। हम उनके बारे में सोच रहे हैं।’

इमेल में नए शेड्यूल की जानकारी भी दी गई है। लॉस एंजेलिस में बुधवार को होने वाली इंटरनेशनल फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को इस हफ्ते के आखिरी तक के लिए टाल दिया गया है। लॉस एंजेलिस और न्यूयॉर्क सिटी में में 11 जनवरी को होने वाले मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को भी कैंसिल कर दिया गया है।

Shark Tank India 4: ‘हम पागल हैं क्या’, कपड़े के बिजनेस के लिए पिचर ने मांगे 1.2 करोड़, डील सुन चौंके अमन गुप्ता

प्रियंका चोपड़ा ने किया पोस्ट

लॉस एंजेलिस में लगी इस विनाशकारी आग पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन भी सामने आया है। देसी गर्ल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे लेकर चिंता जाहिर की है और आग बुझाने वाली टीम का शुक्रिया अदा किया है।

los angeles

‘वो अपने भाई से बहुत अधिक…’ कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी से की ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

हॉलीवुड साइन को जंगल की आग से खतरा!

लॉस एंजेलिस में आग बुरी तरह से फैल रही है, आग जंगल से घरों की तरफ बढ़ रही है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं आस-पास रहने वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कितने लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। ये आग 20 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैल चुकी है। इस आग से मशहूर हॉलीवुड साइन के अलावा, डॉल्बी थिएटर को भी खतरा है जहां हर साल ऑस्कर का आयोजन होता है। कॉनन ओ’ब्रायन द्वारा आयोजित 2025 का ऑस्कर समारोह 2 मार्च को होना तय हुआ है।