प्रियंका चोपड़ा ने दिग्गज टेलीविजन प्रजेंटर ओपरा विनफ्रे को दिये एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की है और कई खुलासा भी किया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो वह पढ़ने के लिए अमेरिका आई थीं। लेकिन इस बीच उन्हें काफी कुछ बुरे अनुभव हुए। तो वहीं ओपरा के साथ उन्होंने एक ऐसा किस्सा भी शेयर किया जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था।

एक्ट्रेस ने बताया कि इंडिया में एक बॉलीवुड डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के साथ बदतमीजी की थी। यह तब की घटना है जब वह नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं। एक्ट्रेस ने इस बीच ओपरा से ये भी कहा कि उन्हें आज तक इस बात का दुख है कि उस वक्त वह अपने लिए खड़ी नहीं हुईं, उन्होंने उस डायरेक्टर को मुंह तोड़ जवाब नहीं दिया क्योंकि वह उस वक्त डर रही थीं कि उन्हें काम मिलना बंद हो जाएगा।

जब प्रियंका पर कपड़े उतारने का डाला गया था दबाब: एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक गाने के शूट को लेकर अपने निजी वस्त्र उतारने को कहा गया था। हालांकि प्रियंका ने उस बॉलीवुड डायरेक्टर का नाम नहीं लिया। लेकिन एक्ट्रेस ने उस घटना के बाद वह फिल्म ही छोड़ दी थी। इस बीच ओपरा ने फिर प्रियंका से सवाल किया कि इतना कुछ सहने के बाद आखिर कहां से उन्हें फिर अपने लिए खड़े होने की हिम्मत मिली? इस पर प्रियंका ने कहा- ‘मुझे लगता है कि मेरी परवरिश से जो मेरे माता पिता ने मुझे दी।

ऐसे मिली हालातों से लड़ने की ताकत: एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मुझे हमेशा गलत के लिए आवाज उठाने के लिए कहा गया। कहा गया कि कभी भी गलत का साथ मत दो। इसलिए मुझे बुरा लगता है कि मैंने उस फिल्ममेकर को कुछ नहीं कहा। मैं उस वक्त इंडस्ट्री में नई थी। तो ऐसे में मैंने सिस्टम के साथ ही काम करने का फैसला लिया। लेकिन ये मेरी जिंदगी की एक ऐसी चीज है जिसपर मुझे दुख है पछतावा है। उसने जो किया वो गलत था। मैं डरी हुई थी लेकिन मैं जानती थी कि मुझे इसे डील कैसे करना है। इसलिए मैंने इस फिल्म से अपने पैर पीछे खींच लिए।’

प्रियंका को किया जाता था बुली: प्रियंका ने ये भी बताया कि बचपन में उनके साथ रंग भेद भी हुआ। वह इंडिया से अमेरिका अपनी पढ़ाई पूरी करने आई थीं। उस वक्त वह 16 साल की थीं। एक्ट्रेस ने ओपरा को इंटरव्यू (Super Soul) में बताया कि उन्हें बाकी स्टूडेंट्स बहुत बुली करते थे। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगता है कि हाई स्कूल हार्ड होता है। उस वक्त आप अपनी बॉडी को समझ रहे होते हो। मुझे जो कहा जाता था उसका मतलब भी ठीक से नहीं जानती थी। ऐसे में मैं बहुत बुरा फील करती थी। मेरे कपड़ों को लेकर मजाक उड़ाया जाता था, मेरी चाल को लेकर बुली किया जाता था। ये सब दिल दुखाता है।