प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी के साथ लॉस एंजेलिस में जिस मैनशन में रहती थीं उन्हें वो छोड़ना पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का ये सपनों का घर अब रहने लायक नहीं रह गया है। प्रॉपर्टी में पानी की लीकेज के कारण फफूंद लग गई है, जो सेहत के लिए हानिकारक है। बताया जा रहा है कि कपल ने जिस सेलर से ये घर खरीदा था अब उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार घर में जो भी खराबी हुई है वो सेहत के लिहाज से खतरनाक है। आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने ये प्रॉपर्टी साल 2019 में 20 मिलियन डॉलर में खरीदी थी। इस मैनशन में 7 बेडरूम, 9 बाथरूम, टेंपरेचर कंट्रोल वाइन सेलर, किचन, होम थिएटर, बॉलिंग एली, स्पा और स्टीम शॉवर, जिम और एक बिलियर्ड्स रूम है।

बताया जा रहा है कि लॉसूट मई, 2023 में फाइल किया गया था, जिसमें बताया गया है कि मैनशन खरीदने के कुछ दिन बाद ही पूल और स्पा में दिक्कतें आने लगी थी। वॉटरप्रूफिंग न होने के कारण घर के कई हिस्सों में फंगस लगने लगा। शिकायत में कहा गया कि शुरुआत से ही डेक पर बने बारबेक्यू एरिया में पानी का रिसाव होना शुरू हो गया था।

चोपड़ा और जोनास जो उनका नुकसान हुआ है उसकी भरपाई चाहते हैं। पेज सिक्स के अनुसार, मुकदमे में कहा गया है कि घर में जो भी मरम्मत होगी उसमें होने वाले खर्चों की पूर्ति की जानी चाहिए। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से जो भी नुकसान हुआ उसका भी मुआवजा मांगा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घर की मरम्मत में 1.5 मिलियन डॉलर से अधिक का खर्च है। बताया जा रहा है कि जब तक इस मैनशन की मरम्मत होगी, तब तक के लिए प्रियंका, निक और उनकी बेटी मालती मैरी दूसरी प्रॉपर्टी में मूव कर चुके हैं।