Priyanka Chopra, Nick Jonas Engagement: लंबे समय से चलती आ रही चर्चाओं के बाद आखिरकार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिलेशनशिप को लेकर ऑफीशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। एक्ट्रेस काफी लंबे वक्त से अमेरिकन सिंगर निक जोनस को डेट कर रही थीं। पिछले दिनों खबरें थीं कि प्रियंका के जन्मदिन के अवसर पर निक ने देसी गर्ल को अंगूठी पहना कर उनसे सगाई कर ली है। हालांकि इसके काफी वक्त बाद तक यह साफ नहीं हो पाया था कि सगाई हुई है या नहीं।

लेकिन शनिवार की सुबह निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की ऑफीशियल तौर पर सगाई की खबर सामने आ गई। इसके चलते एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम से खुद अपनी और जोनस की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा रोमांटिक अंदाज में निक के साथ दिखाई दे रही हैं। निक भी तस्वीर में प्रियंका की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- मेरा दिल और आत्मा उनके साथ। इस तस्वीर को देख कर प्रियंका के फैन्स ने तो कमेंट किए ही और मुबारकबाद भी दीं।

priyanka chopra nick jonas, priyanka chopra nick jonas engagement, priyanka chopra nick jonas ring, priyanka chopra nick jonas roka, priyanka chopra nick jonas engagement ring, priyanka chopra nick jonas engagement video, priyanka chopra nick jonas engagement photos, priyanka chopra nick jonas engagement images, priyanka chopra nick jonas engagement pics
Priyanka Chopra, Nick Jonas Engagement: प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की ये तस्वीर

वहीं रणवीर सिंह भी खुद को प्रियंका की तस्वीर पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए। इस दौरान रणवीर ने रिएक्ट करते हुए प्रियंका की तस्वीर पर कमेंट किया और कहा- ‘क्या बात है। गॉड ब्लेस’। वहीं सोनम कपूर ने भी इस तस्वीर को देखते ही अपना रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने प्रियंका और निक को बधाई देते हुए लिखा -‘कॉन्ग्रेचुलेशन्स’।

प्रियंका और निक की सगाई की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

Priyanka Chopra Engaged, priyanka chopra nick jonas, priyanka chopra roka, priyanka chopra engagement, priyanka chopra engagement photos, priyanka chopra engagement video, priyanka chopra nick jonas sagai, priyanka chopra nick jonas engagement, priyanka chopra nick jonas wedding, priyanka chopra ki shadi, priyanka chopra ki sagai
हिंदुस्तानी रीति-रिवाजों के साथ सगाई पूरी करते हुए अमेरिकन सिंगर निक और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (फोटोसोर्स: @priyankaonline)

https://www.jansatta.com/entertainment/