बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि आम तौर पर जब भी वो कोई फिल्म करती हैं उन्हें किरदार से बाहर आने में वक्त नहीं लगता है लेकिन एक बार ऐसा हुआ था जब वो फिल्म के किरदार की तरह रियल लाइफ में बिहैव करने लगी थीं। प्रियंका ने बताया कि इस वजह से उन्हें मां से डांट भी पड़ी थी। प्रियंका ने बताया कि उनकी मां ने उनका गुप्त रूप से वीडियो भी रिकॉर्ड किया था सिर्फ उन्हें ये दिखाने के लिए कि किस तरह से उनका व्यवहार बदल गया है।
फिल्म कंपैनियन के साथ एक इंटरव्यू में, प्रियंका ने याद किया कि उनकी मां ने उनका एक गुप्त वीडियो शूट किया था, सिर्फ यह दिखाने के लिए कि उनका व्यवहार कैसे बदल गया था। प्रियंका ने स्वीकार किया कि इंडस्ट्रूी में नई होने की वजह से और अक्षय-करीना जैसे फेमस नामों के साथ काम करने की वजह से हो सकता है ऐसा हुआ हो।
ऑडियंस से एक ने प्रियंका से पूछा कि क्या किसी किरदार से बाहर आना उनके लिए मुश्किल होता है, इस पर प्रियंका ने कहा, ”ये सिर्फ मेरे साथ एक बार हुआ, जब मेरी मां ने मुझे कह दिया ‘मेरे घर आना है तो इसे निकालकर आओ’।” प्रियंका से पूछा गया कि ये कौन सा किरदार था तब प्रियंका ने हंसते हुए जवाब दिया ‘ऐतराज़’।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘बुरा व्यवहार’ कर रही थीं, प्रियंका ने कहा, “नहीं, क्योंकि सोनिया (उनका करिदार) ने बुरा व्यवहार नहीं किया लेकिन मैं धीरे से चलकर आती। फिर प्रियंका सोनिया के किरदार की तरह एक्ट करते हुए कहती हैं, “मैं अपनी कॉफी ऐसे ही उठाती, और धीरे से तुम्हारी ओर देखती।” उन्होंने कहा, “मेरी माँ कहतीं ‘हैलो, कोई कैमरा नहीं है यहाँ पे।’। मेरे साथ ऐसा सिर्फ एक ही बार हुआ था, यह बहुत मजेदार था। , मुझे लगता था, ‘मैं क्या कर रही हूं?’ लेकिन मैं बहुत छोटी था, और मैं उस किरदार को लेकर बहुत घबरायी हुई थी। और मैं उस समय करीना और अक्षय के साथ काम कर रही थी, वे बड़े फिल्मी सितारे थे। यह मेरे लिए एक बड़ा कदम था। लेकिन मेरी मां जल्द ही मुझे जमीन पर ले आईं। उन्होंने एक बार मेरी रिकॉर्डिंग कर ली और मुझे दिखाया, और मैं बहुत शर्मिंदा हुई।’
प्रियंका अगली बार बिग-बजट स्पाई सीरीज़ ‘सिटाडेल’ में नज़र आएंगी, जो 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। उसके बाद, वह रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में अभिनय करेंगी। वह फरहान अख्तर की रोड ट्रिप ड्रामा ‘जी ले ज़रा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड फिल्म में भी काम करेंगी।