अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजक्ट्स में बिजी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का सिक्का चला चुकी हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी शो ‘क्वाटिंको’ की सीरीज की शूटिमग में बिजी हैं। शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं, जिसके बाद प्रिंयंका चोपड़ा की बॉलीवुड जगत से लेकर हॉलीवुड जगत तक में चर्चा हुई थी। हाल ही में एक इंटरनेशनल मैगजीन को दिए इंटरव्यू के बाद प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। प्रियंका ने इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की। प्रियंका से शादी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मुझे रोमांस पसंद है।

इंटरव्यू में प्रियंका से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किया गया तो प्रियंका चोपड़ा ने कहा,”मैं इस बात को लेकर बेहद गंभीर हूं कि मैं काफी समय से सिंगल हूं। इसलिए मैं सभी सवालों का सही जवाब ही दूंगी। मुझे लोगों को अटेंशन देना पसंद है न कि खुद अटेंशन पाना।” प्रियंका ने कहा, ”यदि वह चतुर नहीं है और स्मार्ट नहीं है तो वह मुझे इंगेज नहीं कर सकता। मेरे लिए सबसे यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हूं और मुझे रोमांस पसंद है।”
जब शादी और बच्चों के संबंध में सवाल किया गया को प्रियंका ने कहा, ”शादी और बच्चे मेरे लिए एक बड़ा लक्ष्य हैं। मुझे शादी , परिवार और बच्चों पर बेहद भरोसा है। मुझे ढ़ेर सारे बच्चे चाहिए, यदि भगवान ने चाहा, लेकिन एक ही समस्या है, कि मैं यह किसके साथ कर पाऊंगी।” प्रियंका ने कहा, ”परिवार वालों की ओर से शादी को लेकर मेरे ऊपर किसी तरह का दवाब नहीं है।” प्रियंका ने आगे कहा, ”वह 21वीं शताब्दी में जीने के लिए खुशकिस्मत हैं जहां विज्ञान महिलाओं पर दवाब बनाने की जगह उससे बाहर आने के लिए मदद करता है। मेरे परिवार की ओर से कोई दवाब नहीं है। मैं अपना जीवन सही आदमी के साथ बिताना चाहती हूं।”