Karwa Chauth 2024: 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ काफी धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड की सुहागन एक्ट्रेसेस ने भी बीते दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के घर जाकर शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, मीरा राजपूत समेत कई एक्ट्रेसेस ने पूजा की और फिर रात को चांद देख कर अपना व्रत खोला। इसके बाद सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें भी शेयर कीं।
वहीं, दूसरी तरह प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में करवा चौथ सेलिब्रेट किया और कटरीना कैफ ने अपनी सास के साथ कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। चलिए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के करवा चौथ सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज।
प्रियंका ने लॉस एंजिल्स में मनाया करवा चौथ
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा भले ही सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद विदेश में जाकर बस गई हों, लेकिन वह भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों, रस्मों और त्योहारों को बिल्कुल नहीं भूली हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने करवा चौथ का व्रत रखा और इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस निक के हाथों से पानी पीते हुए नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के नाम की मेहंदी भी लगाई है। फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि जो भी करवा चौथ मना रहे हैं, उन्हें शुभकामनाएं और हां मैं फिल्मी हूं।
कटरीना ने लिया सास से आशीर्वाद
वहीं, कटरीना कैफ ने भी करवा चौथ का व्रत रखा और सोशल मीडिया पर इसकी कई फोटोज शेयर की। कटरीना ने हमेशा की तरह इस बार भी इसे अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया। एक फोटो में एक्ट्रेस पति विक्की कौशल, सास वीना कौशल, ससुर शाम कौशल, बहन इसाबेल कैफ और देवर सनी कौशल के साथ नजर आ रही हैं, तो कुछ फोटो में वह अपनी सास के साथ भी पोज दे रही हैं और उनसे आशीर्वाद ले रही हैं।
रकुल प्रीत में मनाया पहला करवा चौथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का यह पहला करवा चौथ था। ऐसे में वह इसे लेकर काफी उत्साहित थीं। हालांकि, उन्हें चोट लगी हुई है इसलिए एक्ट्रेस ने कमर में बेल्ट बांधकर चांद देखा और इसकी फोटोज शेयर की। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि मेरे सूरज, मेरे चांद, मेरे यूनिवर्स, मेरे सबकुछ। हमारी तरफ से तुम्हें हैप्पी करवा चौथ।

शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह छलनी से पति राज कुंद्रा को देखते हुए नजर आ रही हैं।