Priyanka Chopra Jonas Family Controversy: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों बहन परिणीति चोपड़ा की शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के जेठ जो जोनास को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें नोटिस मिला है। प्रियंका की एक्स जेठानी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद जो को नोटिस मिला है। जोनास फैमिली इन दिनों काफी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान हैं। ऐसे में सोफी का पति के खिलाफ केस करना परेशानियों को और भी बढ़ाने के बराबर है।

जो जोनास और सोफी टर्नर एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। इसके बाद भी इनके रिश्ते नहीं ठीक हो पा रहे हैं। सोफी ने पति पर केस किया है और कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसके बाद जो को नोटिस मिला है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ फेम एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क की एक अदालत में याचिका दायर की है और दावा किया है कि जो जोनास उनकी दोनों बेटियों को वापस नहीं दे रहे हैं। वो अपनी बेटियों के साथ ब्रिटेन जाना चाहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि सोफी और जो ने इस साल अप्रैल में अपना स्थायी पता बदलकर इंग्लैंड कर लिया था। सोफी से पहले ही जो जोनास ने भी बेटियों की कस्टडी और तलाक के लिए याचिका दायर की थी।

शादी के चार साल बाद आई रिश्ते में दरार

खबरों की मानें तो जो जोनास और सोफी टर्नर के रिश्ते में दरार शादी के चार साल बाद ही आ गई। इस साल 15 अगस्त के बाद अचानक रिश्ता टूट गया। इस दिन जो का जन्मदिन था। जो जोनास ने 5 सितंबर को तलाक की अर्जी दायर की थी। उस समय सोफी ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया के जरिए मिली थी। ऐसे में अब हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी ने याचिका में दावा किया है कि जो जोनास के पास बच्चों के पासपोर्ट हैं और उन्होंने मां (सोफी) को पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया है। इतना ही नहीं जो ने बच्चों को मां के साथ इंग्लैंड भेजने से भी इनकार कर दिया है।

सोफी ने जो पर लगाया गंभीर आरोप

सोफी ने जो जोनास के बाद याचिका दायर की है। ये याचिका बच्चों की कस्टडी को लेकर है। पेज सिक्स के हवाले से खबरों में कहा जा रहा है कि सोफी ने जो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बच्चों को गलत तरीके से रोक रखा है। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया है कि जो ने 20 सितंबर से दोनों बच्चियों को गलत तरीके से रखा हुआ है। एंटरटेनमेंट वीकली की रिपोर्ट के हवाले से कहा ये भी जा रहा है कि जो और सोफी की दोनों बेटियों के पास दोहरी नागरिकता है। इनकी बड़ी बेटी 3 साल की हैं, जिसका नाम विला है। जबकि छोटी बेटी एक साल की है। इनके पास अमेरिका और ब्रिटेन की नागरिकता है।