हिन्दी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवाच’ साइन की है जिसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जैक एैफरन नजर आयेंगे। फिल्म के लेखकों डैमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने इस खबर की पुष्टि की है। पटकथाकारों ने अपने संयुक्त ट्विटर खाते से प्रियंका के फिल्म से जुड़ने की खबर दी। उन्होंने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ की एक खबर को दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘इसपर काफी समय से बात चल रही थी। हम उन्हें लेकर काफी उत्साहित हैं।’’

‘बेवाच’ 1990 के दशक में आयी लोकप्रिय टीवी सीरिज का फिल्म रूपांतरण है। यह टीवी सीरिज कैलिफोर्निया के लाइफगार्ड्स पर अधारित थी। सेथ गोर्डन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और प्रियंका इसमें एक नकारात्मक भूमिका निभाएंगी। प्रियंका अपने अमेरिकी टीवी सीरिज ‘क्वांटिको’ से पहले ही अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हाल में आयी उनकी हिन्दी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और अभिनेत्री के अभिनय की जमकर प्रशंसा की गयी।