प्रियंका चोपड़ा की दादी की आखिरी इच्‍छा थी कि उन्‍हें ईसाई रीति रिवाजों से उस चर्च में दफनाया जाए जहां उनकी दी‍क्षा हुई। हालांकि, चर्च ने इसके लिए इजाजत नहीं दी। एक्‍ट्रेस ने इस कदम को खराब करार दिया है।

I will always remember you with that big smile on your face and the shine in your eyes.. Rest in Peace Nani . We love you.

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

READ ALSO: प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी मीडिया में छाईं, टॉक शो में आईं नजर, दो मैगजीन ने छापा कवर पेज पर

प्रियंका ने एएनआई से पटना में कहा, ‘चर्च का यह कदम खराब है। लेकिन हमें इस बात पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए। हमें यह देखना चाहिए कि हमने परिवार का एक सदस्‍य खो दिया है।’ बता दें कि केरल के कुमाराकोम पेरिश के अधिकारियों ने मेरी जॉन अखोरी को दफनाए जाने की इजाजत नहीं दी क्‍योंकि उनकी शादी एक हिंदू से हुई थी। इस वजह से रविवार को एक्‍ट्रेस की दादी को एक अन्‍य कब्रिस्‍तान में दफनाना पड़ा। एक रिश्‍तेदार ने एक टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि प्रियंका और उसकी दादी बेहद करीब थीं। दादी ने बचपन में उनका खास ख्‍याल भी रखा था।

READ ALSO: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, नानी और पापा भी हैं साथ