बेवरली हिल्स, कैलिफोर्निया में आयोजित 83वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पति और सिंगर निक जोनस के साथ शिरकत करती नजर आईं। रेड कार्पेट पर दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं प्रियंका ने मंच पर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी प्रेजेंट किया। लेकिन इस ग्लैमरस शाम की कहानी सिर्फ कैमरों तक सीमित नहीं थी, प्रियंका ने खुद इसके पीछे की हलचल और मजेदार पलों की झलक भी दिखाई।
प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह निक जोनस के साथ गोल्डन ग्लोब्स के लिए निकलती दिखीं। वीडियो में वह कहती हैं, “मुझे निक के साथ ऐसे इवेंट्स करना बहुत पसंद है। हम साथ में खूब मस्ती करते हैं। आज अपने पति के साथ एक शानदार डेट नाइट का इंतजार है।”
इसके बाद प्रियंका अपनी डियोर की ड्रेस की तारीफ करती नजर आती हैं। हेयर और मेकअप के दौरान वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, “आज स्टेज पर एक स्पोर्ट्स जोक मारने वाली हूं, इसके लिए खुद को तैयार कर रही हूं।” एक और पल में प्रियंका बताती हैं कि क्रिसमस से लेकर एक दिन पहले तक वह सिर्फ अपने परिवार के साथ थीं और अचानक “स्क्रीच… द ग्लोब्स।” यानी सीधे पारिवारिक समय से ग्लैमरस अवॉर्ड नाइट तक का सफर।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे कई जगहों से हटा दिया जाता’, रश्मि देसाई ने 8 सालों तक झेला डिप्रेशन, अभिनेत्री ने अब बयां किया दर्द
दादी का नुस्खा आया काम
रेड कार्पेट में एंट्री से ठीक पहले प्रियंका कैमरे के सामने कहती हैं, “अब करने वाली हूं, मेरी आंख से लगातार पानी निकल रहा है, लेकिन सब अच्छा होगा।” इतना कहते ही वह अपनी ड्रेस के अंदर से एक टिश्यू निकालती हैं और हंसते हुए अपनी आंख साफ करती हैं। इसके बाद वो कहती हैं, “मेरे पास मेरा ट्रस्टेड टिश्यू है, हमारी दादीयों ने अच्छा सिखाया है।”
प्रियंका के इस क्यूट और रियल वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते हैं।” दूसरे ने कहा, “आप दोनों को साथ देखना हमेशा किसी फेयरीटेल जैसा लगता है।” वहीं एक फैन ने खास तौर पर प्रियंका के डायलॉग पर रिएक्ट किया, “हमारी दादीयों ने अच्छा सिखाया है… ये लाइन दिल जीत ले गई।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं उनके साथ ही थी’, प्रशांत तमांग के निधन पर वाइफ ने तोड़ी चुप्पी, अंतिम संस्कार में बेटी को देख रो पड़े फैंस
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। वहीं हॉलीवुड में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ भी चर्चा में है। गोल्डन ग्लोब्स की यह रात न सिर्फ अवॉर्ड्स बल्कि प्रियंका और निक के प्यारे पलों की वजह से भी यादगार बन गई।
