प्रियंका चोपड़ा की मां, मधु चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि प्रियंका अपनी जिंदगी में निगेटिविटी को जगह नहीं देती हैं। वह इस मामले में अपने दिवंगत पिता, अशोक चोपड़ा की तरह हैं। मधु चोपड़ा के अनुसार, प्रियंका ने अब तक केवल एक व्यक्ति से नाता पूरी तरह से तोड़ा है, और वह व्यक्ति इसका हकदार था।

गलत रिश्तों को लेकर मधु चोपड़ा की चिंता

लेहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने कहा कि वह कभी भी प्रियंका के डेटिंग चॉइस से संतुष्ट नहीं थीं और हमेशा उन्हें बेहतर चुनाव करने की सलाह देती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रियंका अपने निजी जीवन के बारे में अपने पिता से ज्यादा खुलकर बात करती थीं।

प्रियंका को निगेटिविटी से नफरत है

जब मधु चोपड़ा से पूछा गया कि प्रियंका निगेटिव परिस्थितियों को पॉजिविटी में कैसे बदलती हैं, तो उन्होंने कहा, “यह गुण उन्हें अपने पिता से मिला है। वह कभी भी निगेटिविटी को बढ़ावा नहीं देते थे। उन्हें संगीत में सुकून मिलता था। प्रियंका भी जब किसी परेशानी में होती हैं, तो अपने कमरे में जाकर कुछ करती है और पूरी तरह बदली हुई बाहर आती है। इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आपको पसंद नहीं करेंगे, लेकिन आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।”

Kiara Advani-Sidharth Malhotra: मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

प्रियंका का ‘कट, कट, कट’ रवैया

मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका आमतौर पर हर परिस्थिति को संभाल सकती हैं, लेकिन जब कोई रिश्ता पूरी तरह से बिगड़ जाता है और उसे सुधारना असंभव हो जाता है, तो वह उस व्यक्ति को पूरी तरह से अपनी जिंदगी से हटा देती हैं। उन्होंने कहा, “अब तक ऐसा केवल एक बार हुआ है, जब रिश्ता पूरी तरह से टूट गया था, और वह व्यक्ति इसके लायक था। लेकिन इसके अलावा, मैंने उसे ऐसा करते हुए नहीं देखा है।”

खत्म हुई कंगना रनौत और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कहा- वो मेरी अगली फिल्म के लिए गाना भी लिखेंगे

प्रियंका की लव लाइफ और उनकी मां की राय

मधु चोपड़ा से पूछा गया कि जब प्रियंका किसी बुरे रिश्ते में थीं, तो उन्होंने एक मां के रूप में कैसे साथ दिया। इस पर उन्होंने जवाब दिया, “हर रिश्ता या तो अच्छा होता है या बुरा… लेकिन उसने कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह तकलीफ में है। वह 24/7 काम में व्यस्त रहती थी। अगर उसके पिता आसपास होते, तो शायद वह उनसे बात करती, लेकिन वह मुझसे ये बातें ज्यादा शेयर नहीं करती थी।”

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने प्रियंका को कभी ‘गलत व्यक्ति’ को डेट करने पर सलाह दी थी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “कई बार। जैसे मेरे पिता मुझसे कहते थे, वैसे ही मुझे भी कोई प्रियंका के लिए उपयुक्त नहीं लगता था।”

OTT Adda: क्राइम-थ्रिलर के साथ सस्पेंस का भी मिलेगा डबल डोज, ‘जोसेफ’ समेत Prime Video पर फटाफट निपटा लें ये 5 फिल्में

प्रियंका ने खुद किया था खुलासा

कुछ साल पहले ‘Call Her Daddy’ पॉडकास्ट में प्रियंका ने खुलासा किया था कि वह अक्सर रिलेशनशिप में खुद को ‘डोरमैट’ बना लेती थीं और आमतौर पर अपने को-स्टार्स को डेट करती थीं। उन्होंने कहा था, “मैं एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में चली जाती थी, बिना खुद को समय दिए। मैंने हमेशा अपने रिलेशनशिप को एक तय ढांचे में ढालने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार मैंने यह समझा कि मुझे खुद को समय देने की जरूरत है।”

जब प्रियंका चोपड़ा के पिता को पूरे घर में लगवानी पड़ी थी लोहे की ग्रिल, माँ मधु चोपड़ा ने बताया क़िस्सा

आज प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं, और उनकी मां मधु चोपड़ा भी निक की बड़ी फैन हैं।