Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के पहले प्रियंका ने निक के संग अपनी लवस्टोरी के बारे में बात की है। शादी ने पहले प्रियंका ने निक को एक नाम दिया है और वह उन्हें इसी नाम से भी पुकारती हैं। साथ ही प्रियंका ने निक को नाम के देने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, ”मैं निक को ओल्ड मैन जोनस कहकर पुकारती हूं। निक के साथ लॉस एंजेलिस में डेट पर गई थीं।” पीसी ने आगे बताया, ”निक ने उस वक्त मुझे कहा कि जिस तरह से तुम दुनिया को देखती हो। मुझे तुम्हारा नजरिया बेहद पसंद है। एक लड़की के तौर पर मैं यही कहना चाहती हूं कि मुझे कोई भी ऐसा शख्स नहीं मिला जिसने यह कहा हो कि मुझे तुम्हारा महत्वाकांक्षी होना पसंद है। हमेशा इसका उल्टा ही हुआ है।”
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो चुकी हैं। प्रियंका ने निक के संग सात फेरे लेने के लिए जोधपुर के उम्मेद भवन को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के फंक्शन को लेकर प्रियंका ने कहा, ”मेहमानों को इस शादी के बाद छुट्टी पर जाना पड़ेगा। प्रियंका और निक दो रीति-रिवाजों से शादी करेंगे। पहले हिंदू रीति रिवाजों से उसके बाद क्रिश्चियन रीति रिवाजों से।”
प्रियंका ने कहा, ”दो पूरी तरह अलग संस्कृतियों, धर्म और उनकी खूबसूरती। निक की मां को लगता है कि वह पिछले जन्म भारतीय ही थीं।” बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ है। सोनाली बोस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शादी के लिए प्रियंका ने शूटिंग से कुछ दिनों की छुट्टी ली है।
