साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग’ ने सलमान खान के करियर में अहम रोल प्ले किया था। इससे पहले सलमान के करियर में थोड़ा डाउनफॉल भी आया था और वह लंबे समय से एक हिट फिल्म की मांग कर रहे थे। दबंग से आखिरकार उनका इंतज़ार खत्म हो गया था। क्योंकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत जबरदस्त कमाई की थी। सबसे खास बात थी कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर मलाइका अरोड़ा थीं और उस समय तक उनका तलाक भी नहीं हुआ था। मलाइका ने इस दौरान अरबाज को सबसे बेस्ट एक्टर तक बता दिया था।
मलाइका ने कहा था, ‘अरबाज़ के द्वारा निभाये गए सभी रोल्स मुझे बहुत पसंद हैं। ये सच में बहुत कमाल के एक्टर हैं। पिछले लंबे समय से मैं अरबाज़ की सबसे बड़ी क्रिटिक हूं। लेकिन इन्होंने फैशन में सच में बहुत शानदार काम किया है। फैशन एक तरह से हमारे कैरेक्टर की ही कहानी कह सकते हो क्योंकि हमारी मुलाकात भी कुछ-कुछ ऐसे ही हुई थी। अरबाज़ की एक्टिंग देखकर मैं हैरान रह गई थी। इन्हें इस किरदार के लिए पहला अवॉर्ड भी मिला था। मुझे इनका ‘मक्खी’ का किरदार भी बहुत पसंद आया था। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हैं कि ये एक्टर के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर पाए।’
मलाइका ने आगे कहा था, ‘प्रियदर्शन की फिल्म हलचल में अरबाज़ का किरदार बहुत छोटा था, लेकिन उस रोल ने मुझे अलग पहचान दी थी। लेकिन मैं एक बार फिर कहना चाहूंगी कि प्रियंका चोपड़ा के साथ अरबाज़ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की थी।’ अरबाज़ ने मलाइका के आइटम सॉन्ग की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मलाइका ने इससे पहले ‘छैयां छैयां’ किया था, लेकिन अब हम लोग करीब दस साल बाद मलाइका से आइटम सॉन्ग करवाने जा रहे थे। हमें उम्मीद थी कि ये गाना हिट होगा और मलाइका के डांस का ही कमाल था कि ये गाना हिट हुआ।’
बता दें, अरबाज़ और मलाइका ने साल 1998 में शादी की थी। लेकिन साल 2017 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। अरबाज़ ने कहा था, ‘मेरे परिवार में ये बहुत लंबे समय से चल रहा था। मैंने अपने बेटे को इस बारे में पहले कुछ नहीं बताया था, लेकिन वो उस समय 12 साल का था। हालांकि जब हम अलग हुए तो मैंने कभी अपने बेटे की कस्टडी नहीं मांगी थी। मैं तो चाहता था कि मेरा बेटा मलाइका के साथ ही रहे क्योंकि बच्चों की परवरिश मां ही सबसे अच्छे तरीके से कर सकती है।’