क्या भारत फिल्म मना करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के बीच बातचीत बंद हो गई थी? अब तक जो मीडिया रिपोर्ट्स और गॉसिप आपने पढ़ी हैं उनमें यही बात कही गई है लेकिन असलियत कुछ और ही है। दरअसल दोनों ही स्टार्स के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। एक इंटरव्यू में पीसी ने इन अफवाहों को बकवास बताते हुए कहा कि सलमान बेहद अच्छे इंसान हैं। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। उनकी बहन अर्पिता खान के बहुत करीब हूं। सलमान तो निक और मेरे रिसेप्शन पर भी आए थे और हम भी उसके घर गए थे। हम दोनों के बीच कभी कोई टेंशन रही ही नहीं।
प्रियंका चोपड़ा अपनी बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं। आपको बता दें कि जायरा ने इस फिल्म के बाद ही बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया था, जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में रही थीं। हालांकि जब इस बारे में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वो कोई नहीं होतीं कि उनके फैसले पर प्रतिक्रिया दें। ये उनका निजी फैसला है।
मुंबई मिरर के इंटरव्यू में एक और खास बात पीसी ने शेयर की कि वह अमेरिका में खाली समय में क्या करती हैं। इनका जवाब वाकई सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पीसी और निक जोंस हॉलीडेज में फोन को बिल्कुल साइड रखते हैं और रिश्तों की मजबूती के लिए खूब बातें करते हैं। इसके अलावा निक को पैदल वॉक करना बहुत पसंद है इसलिए वो भी उनके साथ जाती हैं हालांकि पीसी अभी इसके लिए एडजस्ट और लर्निंग स्टेज में ही हैं।
आपको बता दें कि पीसी ने हाल ही में दिए एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि बेबी प्लान उनके टू डू लिस्ट में है। एक मां के तौर पर उनकी क्या ख्वाहिश है तो उन्होंने कहा मैं सिर्फ स्वस्थ बच्चे की कामना करती हूं।


