Priyanka Chopra and Nick Jonas on Divorce: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। वहीं हाल ही में खबरें आईं कि ये कपल एक दूसरे से अलग हो रहा है। निक और प्रियंका की शादी को हुए अभी 117 दिन की बीते हैंऔर ऐसी खबरें आने लगीं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने इस बाबत कोई बयान जारी नहीं किया, जिस वजह से डिवॉर्स की खबरें और जोर पकड़ने लगीं। इसके बाद आज प्रियंका ने इस खबर को फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।

निक और अपनी शादी टूटने को लेकर चल रही खबरों पर कुछ न बोलते हुए एक्ट्रेस ने अपनी और निक जोनस की उनके भाइयों संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस जोनस ब्रदर्स के साथ अपनी ग्रेड बॉन्डिंग शेयर करती दिख रही हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही निक-प्रियंका डिवॉर्स की खबरों पर अपने-आप ही विराम लग गया।

अभी शनिवार को ही प्रियंका ने निक के भाई का एक कॉन्सर्ट अटेंड किया। इस दौरान उनके देवर फ्रैंकी और सास डेनिस जोनस भी उनके साथ थीं। इसके अलावा इस इवेंट पर निक के पिता भी दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई थीं जिनमें प्रियंका अपने परिवार के साथ एंजॉय करती देखी गई थीं।

प्रियंका ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया। प्रियंका ने लिखा, ‘मेरा पहला जोनसब्रदर्स शो..बेहद शानदार रहा। मैं तुम लोगों पर बहुत गर्व करती हूं। #फैमिली’ इस तस्वीर को देखने के बाद प्रियंका के फैन्स ने कमेंट बॉक्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया।

निक-प्रियंका के फैन्स कहते नजर आए- ‘हमने खबरों में सुना कि आप दोनों का डिवॉर्स हो रहा है।’ कुछ फैन्स कहते दिखे- ‘हमने भी इस खबर को देखा लेकिन मुझे इस खबर को देख कर बहुत हंसी आई। फेक न्यूज। आप दोनों साथ में बेहतर कर रहे हैं।’ देखें और क्या क्या कह रहे फैन्स:-

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)