‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पाडुकोन, जॉन अब्राहम, डिंपल कापड़िया की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। ‘पठान’ का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद। ‘ओम शांति ओम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू इयर’ के बाद शाहरुख खान और दीपिका पाडुकोन की जोड़ी की ‘पठान’ चौथी फिल्म है।

महेश मांजरेकर की ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग पूरी हुई

महेश मांजरेकर की फिल्म ‘अंतिम : द फाइनल ट्रुथ’ की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। सलमान खान की प्रमुख भूमिकावाली यह फिल्म मराठी फिल्म ‘मूलशी पैटर्न’ की रीमेक है। सलमान खान फिल्म में सिख पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आयुष शर्मा की भी प्रमुख भूमिका है। ‘मूलशी पैटर्न’ 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म एक किसान परिवार की कहानी है, जिसे अपनी जमीन बेचनी पड़ती है और हालात ऐसे बनते हंै कि परिवार का युवा अपराधजगत में दाखिल हो जाता है।

हिंदी फिल्मों में सात साल बाद
‘हंगामा 2’ से लौटेंगे प्रियदर्शन

टीवी पर प्रियदर्शन की ‘हंगामा’ का जब-तब प्रदर्शन होता रहता है। अब इसकी सीक्वेल ‘हंगामा 2’ से प्रियदर्शन सात सालों बाद हिंदी फिल्मों में फिर से सक्रिय हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की। ‘हंगामा 2’ में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और प्रणिता सुभाष की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में लंबे समय के बाद शिल्पा शेट्टी भी नजर आएंगी। ‘हंगामा’ में परेश रावल, शोमा आनंद और अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी, रिम्मी सेन समेत अन्य कलाकार थे और यह 2003 में रिलीज हुई थी।