‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अचानक खबर आई कि परेश रावल ने इस फिल्म को बीच में छोड़ दिया है। अक्षय कुमार जो इस फिल्म के निर्माता हैं, उन्होंने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा किया किया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इस मामले में अक्षय को सपोर्ट किया है, उनका कहना है कि केस करना जायज है।

द लल्लन टॉप के मुताबिक अक्षय कुमार पहले इस फिल्म का हिस्सा नहीं थे और इसके पीछे का कारण उनके और फिरोज नाडियाडवाला के आपसी मतभेद थे। मगर अक्षय ने नाडियाडवाला से इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए और प्रियदर्शन को ऑनबोर्ड किया। मगर जब फिल्म पर काम शुरू हुआ तो परेश रावल ने इसे छोड़ दिया। इसी वजह से अक्षय की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा दर्ज कराया। प्रोडक्शन हाउस ने दावा किया है कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और शूटिंग शुरू करने के बाद रावल ने  गैर-पेशेवर तरीके से अचानक फिल्म को छोड़ा है।

अब इस मामले में प्रियदर्शन ने कहा है कि अक्षय कुमार को ये कदम उठाने का पूरा हक है। उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई इस फिल्म के प्रोडक्शन में लगाई है। वहीं हिंदुस्तान टाइम्स ने परेश रावल से जब 25 करोड़ के मुकदमे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल इस फिल्म के तीन गुना फीस ले रहे थे। रिपोर्ट में बताया गया, “अगर उनका फिल्म को पूरा करने का कोई इरादा नहीं था, तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करने, एडवांस स्वीकार करने और निर्माता को शूटिंग में भारी निवेश करने से पहले ऐसा कहना चाहिए था।” मेकर्स ने आगे कहा, ” अब समय आ गया है कि बॉलीवुड अभिनेता यह समझें कि हॉलीवुड की तरह ही यहां भी निर्माता कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने वाले और अपनी मर्जी से प्रोजेक्ट से बाहर निकलने वाले अभिनेताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

परेश रावल की सफाई

बता दें कि पहले खबर आई थी कि परेश रावल अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा था,”मैं ये रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से दूर रहने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…