निर्देशक प्रियदर्शन इस वक्त अपनी फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं, इसके अलावा प्रियदर्शन इस बात के लिए सुर्खियों में हैं कि जल्द ही वो फिल्मों से रिटायरमेंट ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियदर्शन जल्द ही हिंदी फिल्मों से रिटायर होने वाले हैं और उनकी Hera Pheri 3 उनकी आखिरी फिल्म होने वाली है। इसी को लेकर किए गए पोस्ट पर कमेंट करके सिंगर मीका बुरा फंस गए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

गायक मीका सिंह ने फिल्म निर्माता प्रियदर्शन के रिटायरमेंट से जुड़ी पोस्ट को निधन से जुड़ा पोस्ट समझ लिया और कमेंट में ‘ओम शांति’ लिख दिया। फिर क्या था, उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स का कहना है कि मीका ने नशे में ऐसा कमेंट कर दिया है, वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें चश्मा उतारकर कमेंट करना चाहिए था।

दरअसल एक न्यूज चैनल ने एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि प्रियदर्शन अब कुछ फिल्मों के बाद बॉलीवुड से रिटायरमेंट ले सकते हैं। मीका ने इस पोस्ट को गलत समझ लिया और ओम शांति लिख दिया। उनकी इस चूक को लेकर वो काफी ट्रोल हो रहे हैं।

‘इतनी घटिया मिमिक्री नहीं देखी’, भोपाल के आर्टिस्ट ने उतारी सुनील शेट्टी की नकल तो एक्टर बोले- मैं मर्द की तरह….

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने मीका के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, “अरे जिंदा हैं सर।” दूसरे यूजर ने लिखा, “पाजी, अभी शाम हुई है, इतनी जल्दी क्यों?” अन्य यूजर ने लिखा, “मीका पाजी फिर लगा ली क्या?” वहीं एक ने उनके ब्लैक चश्मा के स्टाइल का मजाक उड़ाते हुए कहा, “चश्मा उतारकर कमेंट करो भाई।”

यह भी पढ़ें: ‘उनकी डिग्री नेहरू जी ने फाड़ दी थी…’, पीएम मोदी की Degree का जिक्र कर नेहा सिंह राठौर ने ली चुटकी, बोलीं- अब बस यही…

क्या है मामला?

दरअसल प्रियदर्शन ने हाल ही में बताया कि ‘भूत बंगला’, ‘हेरा फेरी 3; और ‘हैवान’ जैसी फिल्में करने के बाद वे रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं थक गया हूं। जिंदगी से कोई विदाई नहीं, बस बॉलीवुड से।” इसी के बाद से वो चर्चा में हैं।