दिग्गज फिल्म निर्माता प्रियदर्शन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों ‘हेरा फेरी 3’, ‘हैवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, डायरेक्टर इन दिनों ‘हैवान’ की शूटिंग के लिए कोच्चि में हैं, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान और अक्षय कुमार नजर आएंगे। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई चीजों को लेकर बात भी की है। साथ ही यह हिंट भी दिया कि वह फिल्मों से संन्यास ले सकते हैं।
प्रियदर्शन ने बताया कि उनकी फिल्म ‘हैवान’ उनकी पिछली मलयालम निर्देशित फिल्म ‘ओप्पम’ से प्रेरित है, जिसमें डायलॉग और स्क्रीनप्ले में कई बदलाव किए हैं। वहीं, पनमपिल्ली नगर में फिल्म के सेट पर ‘ऑनमनोरमा’ से बात करते हुए, निर्देशक ने बताया कि साल 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘ओप्पम’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी ‘हैवान’ में कैमियो करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘छोटी पू’ 31 साल की उम्र में बनीं मां, मालविका राज ने बेटी को दिया जन्म
प्रियदर्शन ने रिटायरमेंट का दिया हिंट
इस बातचीत में निर्देशक ने ‘हेरा फेरी 3’ सहित सीक्वल बनाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं आमतौर पर अपनी ओरिजिनल फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता। यह मेरी पसंदीदा काम करने की शैली नहीं है, लेकिन मैं ‘हेरा फेरी 3’ जरूर बनाऊंगा, क्योंकि निर्माता लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं। इन फिल्मों को पूरा करने के बाद मैं रिटायर होने की उम्मीद करता हूं। मैं थक गया हूं, उन्होंने यह मुस्कुराते हुए कहा।
मोहनलाल करेंगे ‘हैवान’ में कैमियो
‘हैवान’ में मोहनलाल की भूमिका के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, “उनका किरदार दर्शकों के लिए निश्चित रूप से एक सरप्राइज होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके अगले निर्देशन में मलयालम सुपरस्टार मुख्य भूमिका में होंगे, क्योंकि यह उनकी 100वीं फिल्म होगी।
बता दें कि ‘थिरानोत्तम’ में काम करते हुए दोनों ने एक साथ सिनेमा में कदम रखा था। इसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं प्रियदर्शन निर्देशक वी अशोक कुमार के सहायक के रूप में काम कर रहे थे। दुर्भाग्य से, वे 2005 के बहुत बाद तक फिल्म रिलीज़ नहीं कर सके। हालांकि, प्रियदर्शन की 100वीं फिल्म की पटकथा अभी तक पूरी नहीं हुई है, निर्देशक ने कहा कि वह अगले साल शूटिंग शुरू करना चाहते हैं।