मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर पिछले दिनों अचानक सोशल मीडिया की स्टार बन गईं। दरअसल, मलयालम फिल्म Oru Adaar Love का गाना ‘माणिक्य मलाराया पूवी…’ वेलेंटाइन डे के मौके पर खूब वायरल हुआ। इस गाने में प्रिया प्रकाश अपनी आंखों से निशाने साधती हुई नजर आईं। गाने में प्रिया प्रकाश भौहें मटकाते और आंख मारती हुई दिखाई देती हैं। बस, इस गाने के सामने आने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया।
वहीं, अब प्रिया प्रकाश का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाना गाती हुई भी दिखाई दे रही हैं। दर्शकों का कहना है कि प्रिया बेहद अच्छी अदाकारा हैं, वहीं उनके डांसर होने की बात भी सामने आई है और अब लोग उन्हें गाना गाते हुए भी सुन रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रिया का सिंगिंग वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रिया प्रकाश वारियर ‘कभी अलविदा न कहना’ का टाइटल ट्रैक गाती हुई नजर आ रही हैं। प्रिया इस गाने को मगन होकर गाती हुई दिख रही हैं। देखें वीडियो:-
https://twitter.com/priyapvarrier/status/968329033711783936
लोगों को उनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कह रहे हैं कि ये गाना प्रिया नहीं गा रही हैं। ट्विटर पर अपलोड इस वीडियो पर ट्विटर यूजर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि यह सब लिपसिंक का कमाल है। वहीं, प्रिया का सपोर्ट करने वालों की भी कमी नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रिया के चाहने वालों ने उन्हें मल्टी टैलेंटेड कहना शुरू कर दिया है।
