बॉलीवुड एक्ट्रेस और जाने माने फिल्म निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) बेटी जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म मिली को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वह अपने फिल्मी करियर में एक के बाद एक सफलता हासिल करती जा रही हैं।

जाह्नवी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टव रहती हैं। वह किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी ( Shridevi) से जुड़ी ढेर सारी बातें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो रहा है।

जान्हवी कपूर के घर के इस वीडियो में अभिनेत्री यह कहती नजर आ रही हैं कि उनके बाथरूम में लॉक नहीं है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में यह भी खुलासा किया कि दिवंतग एक्ट्रेस ने नके बाथरूम से लॉक हटावाया था। एक्ट्रेस द्वारा किए गए इस खुलासे से हर कोई हैरान है।

यहां देखें पूरा वीडियो

जाह्नवी के बाथरूम में नहीं है लॉक

दरअसल हाल ही में मिली एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री अपने चेन्नई वाले घर का कोना-कोना दिखाती नजर आई हैं। वीडियो में अभिनेत्री ने अपना बेडरूम, टीवी रूम, जहां वह अपनी बहन ख़ुशी के साथ अपना ज्यादा समय बिताती है, अपना जिम एरिया, बाथरूम, घर का अपना ‘पसंदीदा हिस्सा’ और डाइनिंग रूम दिखाया। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘मुझे इस घर के बारे में यादों के अलावा एक चीज बहुत पसंद है, वह यह है कि इसमें बहुत कुछ पुराना है,लेकिन थोड़ा सा नया भी है। छोटी-छोटी चीजें जैसे, मेरे कमरे के बाथरूम में, दरवाजे पर लॉक नहीं है।’

श्रीदेवी को रहता था इस बात का डर

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे याद है कि मां ने ताला लगाने से मना कर दिया था क्योंकि वह इतनी डरी हुई थी कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी। इसलिए मुझे अपने बाथरूम पर ताला लगाने की परमिशन नहीं थी। अब यह मेरा पूरा कमरा हो चुका है, घर के रिनोवेशन के बाद भी बाथरूम में लॉक नहीं लगाया है।’ एक्ट्रेस ने इसके अलावा सीक्रेट रूम की झलक भी दिखाई और कहा कि इसके बारे में मुझे कोई अंदाजा नहीं था।