आंख मार कर रातों-रात इंटरनेट संसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर खासा चर्चाओं में हैं। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस प्रिया का इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी भौंहें मटकाती और आंख से गोली मारती नजर आई थीं। बस, तभी से प्रिया लाइमलाइट में आ गईं और हर किसी का क्रश बन गईं। एक वायरल वीडियो से नेशनल क्रश बनीं प्रिया आज लाखों लड़कों की ड्रीम गर्ल बन गई हैं। वहीं एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वह अपने ड्रीम बॉय के अंदर क्या खास क्वॉलिटीज चाहती हैं।

ऐसे में प्रिया ने कहा कि अभी वह सिर्फ 19 साल की हैं। अगर लड़के की बात की तो पापा मारेंगे। एनबीटी को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया- ‘ड्रीम बॉय के बारे में अभी तक मैंने सोचा नहीं। मैं अभी सिर्फ 19 साल की हूं। अभी अगर मैंने लड़के की बात की तो पापा मारेंगे। मुझे ऐसा लड़का पसंद है जो मुझे और मेरे सपनों को समझे।’

https://www.instagram.com/p/BsmRFW-hUSA/

एक्ट्रेस ने अपने रातों-रात इंटरने संसेशन बनने पर कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं सोचा था कि कभी उनके साथ ऐसा होगा। प्रिया ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट में थीं। इसके बाद जो भी हुआ वह किसी ख्वाब से कम नहीं था। मुझे इस दौरान पता चला कि मुझे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजा गया है। यहां तक की क्रिकेटर्स, फुटबॉल और बॉलीवुड पर्सनालिटीज से भी ज्यादा मुझे गूगल सर्च किया गया। वहीं ऋषि कपूर सर ने भी एक वीडियो रिलीज किया और ट्वीट कर कहा कि आप हमारे जमाने में एक्ट्रेस बनकर क्यों नहीं आईं। यह सब मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।

दर्शकों को मिलेगा Entertainment का फुल डोज, साल 2019 में इन फिल्मों से सिनेमाघरों में मचेगा धमाल

बता दें, अब प्रिया फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में मेन रोल निभा रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी सामने आया है। हालांकि ट्रेलर आते ही कॉन्ट्रोवर्सी से घिर गया है। बोनी कपून ने फिल्ममेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर को फिल्म के नाम ‘श्रीदेवी बंगलो’ के नाम से आपत्ति है।