दर्शकों को मिलेगा Entertainment का फुल डोज, साल 2019 में इन फिल्मों से सिनेमाघरों में मचेगा धमाल
- 1 / 18
साल 2019 अपने साथ खूब सारा एंटरटेनमेंट लाया है। नए साल के साथ ही इस बार कई सितारे अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं। साल 2019 में इस बार वक्की कौशल, गोविंदा, अनुपम खेर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कंगना रनौत और ऋतिक रोशन जैसे बड़े कलाकार बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल करने के लिए एक दम तैयार हैं। इन फिल्मों में दर्शकों के लिए कुछ नया और रोमांचक होने वाला है। इन अपकमिंग फिल्मों में रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर, इमोशन्स, सस्पेंस, इंस्पिरेशन कूट कूट के भरी हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्में जो साल 2019 के साथ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए दस्तक देने को तैयार खड़ी हैं:-
- 2 / 18
विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी'शुक्रवार 11 जनवरी को आने वाली है। पेट्रॉटिक फिल्म 'उरी' में विक्की के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीरती कुल्हारी जैसे एक्टर्स हैं।
- 3 / 18
11 जनवरी को ही गोविंदा स्टारर 'रंगीला राजा' भी रिलीज के लिए तैयार है।
- 4 / 18
11 जनवरी को ही पॉलिटिकल ड्रामा The Accidental Prime Minister भी आ रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं।
- 5 / 18
18 जनवरी, 2019 को एक और देशभक्ति से लब्रेज फिल्म 72 Hours आ रही है। अविनाश ध्यानी के निर्देशन में बनी फिल्म 72 Hours में मुख्य कलाकार अविनाश ध्यानी, अल्का अमिन, विरेंद्र सक्सेना और शिशिर शर्मा भी हैं।
- 6 / 18
25th January, 2019 को मोस्ट अवेटेड बायोपिक Thackeray आ रही है। अभिजीत पणसे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। नवाज इस फिल्म में बाल ठाकरे साहेब की भूमिका निभा रहे हैं।
- 7 / 18
इसके अलावा 25 जनवरी को कंगना रनौत की Manikarnika – The Queen Of Jhansi भी रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, सुरेश ओबरॉय और अर्जन बाजवा भी हैं।
- 8 / 18
इसी दिन ऋतिक रोशन की फिल्म Super 30 भी सिनेमाघरों में आ रही है। ऋतिक-कंगना कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से दोनों स्टार्स की फिल्म की भिड़ंत भी काफी दिलचस्प होगी।
- 9 / 18
इमरान हाशमी की 'चीट इंडिया' भी थिएटर्स में 25 जनवरी को आ रही है। इस फिल्म में इमरान के साथ श्रेया धनवंतरी भी हैं। फिल्म सौमिक सेन ने डायरेक्ट की है।
- 10 / 18
1 February, 2019 को अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' रिलीज होने जा रही है।
- 11 / 18
8th February, 2019 को सुशांत सिंह राजपूत की 'सोनचिड़िया' सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
- 12 / 18
14 फरवरी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर Gully Boy आ रही है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म रणवीर-आलिया के अलावा कल्की कोचलिन हैं।
- 13 / 18
22nd February, 2019 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, आशीष चौधरी, अनिल कपूर की फिल्म Total Dhamaal आ रही है।
- 14 / 18
1 March, 2019 को अर्जुन कपूर स्टारर Sandeep Aur Pinky Faraar आ रही है। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अर्जुन के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं।
- 15 / 18
इसके अलावा 1 मार्च को कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'लुका छुपी' भी आ रही है। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है।
- 16 / 18
8 मार्च 2019 को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं।
- 17 / 18
29 मार्च 2019 को कंगना रनौत और राजकुमार की फिल्म 'मेंटल है क्या' रिलीज होगी।
- 18 / 18
19th April, 2019 को माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'कलंक' रिलीज होगी।