उत्तर प्रदेश सरकार के लव जिहाद पर अध्यादेश लाने के बाद से लव जिहाद का मामला चर्चा में है। जानी-पहचानी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार लव जिहाद के मुद्दे को उठा रही हैं। कंगना रनौत ने एक बार फिर से लव जिहाद के मामले को लेकर ट्वीट किया है।
जाने-पहचाने पत्रकार प्रीेतिश नंदी ने मुंबई मिरर में लव जिहाद को लेकर एक आर्टिकल लिखा है। उन्होंने अपने आर्टिकल को शेयर किया है। मुंबई मिरर ने प्रीतिश नंदी के आर्टिकल को शेयर करते हुए उनका कथन लिखा है,’अगर भारत अपना दिल खोले तो वो सब कुछ जीत सकता है। पर पहले उसे नफरत को नकारना और प्यार करने की हिम्मत करने वालों को स्वीकारना सीखना होगा। उनके लिए वो ऐसे है जो कल के भारत का निर्माण करेंगे ना कि अंधभक्त जो नफरत को जन्म देंगे।’
प्रीतिश नंदी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा है,’ सर लव जिहाद पर आपके विचार बेहद कमबीन हैं मुझे आश्चर्य होता है या तो आप अनुभवहीन हो या फिर चालाक हो। गूंगा भी जानता है लव जिहाद धोखा और बाद में धर्म परिवर्तन का दवाब डालने वालों पर लागू होता है। मुझे समझ नहीं आ रहा आप यहां लव जिहाद की शादियों के बारे में क्यों बात कर रहे हैं ?’
Sir your views on love and jihad are so myopic that I wonder if you are naive or simply cunning. Even a dumb person knows love jihad only applies to frauds who cheat by hiding identities and later force conversion. Why are you talking about love marriages here I don’t get ? https://t.co/YWFyp0HRz5
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 2, 2020
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। साकेत कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा है,’प्रेम अलग चीज़ है और अपना नाम धर्म बदलकर किसी को फ़साना और बाद में मार देना, उसे प्रताड़ित करना, उसे धर्म बदलने की ज़बरदस्ती करना अलग बात है।हिन्दुओ को यह समझने की जरूरत है, हर कोई जिहादी नहीं लेकिन जो जिहादी है वो एक ही कौम से है इतना ख्याल रखिए।’ वाई एन जोशी नाम के एक यूजर ने लिखा है,’और लव मैरिज भी है तो हर हिन्दू लड़की चाहे एक्ट्रेस हो या कोई भी बड़ी शोहरत वाली उसे निकाह ही क्यों करना पड़ता है और अपना नाम भी मुस्लिम क्यों रखना पड़ता है ?’
कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए किसान आंदोलन की प्रसिद्ध ‘दादी’ को शाहीन बाग के आंदोलन वाली ‘दादी’ बता दिया था। इसके बाद कंगना काफी ट्रोल भी हुई थी। अब इस मामले में कंगना को लीगल नोटिस भेजा गया है।