भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में सुसाइड कर लिया था। उनके जाने से परिवार और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस ने जिस दिन अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया, उसी दिन फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग शुरू होने वाली थी। ऐसे में फिल्म का शूटिंग शुरू नहीं हो पाई। जिसके कारण मेकर्स ने फिल्म को पूरा करने के लिए प्रीति मौर्या को साइन किया और शूटिंग की गई।

गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग 26 मार्च को होनी थी, लेकिन उसी दिन आकांक्षा ने आत्महत्या कर ली। जैसे ही इस बात की जानकारी फिल्ममेकर्स को मिली, फिल्म की शूट को रोक दिया गया। प्रीति मौर्या ‘नकली सिंदूर’, ‘शुभ समाचार’ और ‘दूल्हा 2’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं। आकांक्षा की मौत के बाद मेकर्स ने प्रीति को चुना है। फिल्म में वह अखिलेश वर्मा के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में संजय पांडे हीरो के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं।

आकांक्षा दुबे के बारे में बात करते हुए संजय ने बताया कि आकांक्षा की मौत की खबर सुन टीम के सभी लोग सदमे में थे। सब सोच में थे कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो भी पाएगी या नहीं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने यूनिट को संभाले रखा और नई हिरोइन की तलाश शुरू की। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक्टर ने कहा,”जब भी घटना याद आती है बहुत दुख होता है।”

आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उनके कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उन्होंने रोते हुए समर सिंह पर आरोप लगाए थे।

वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें आकांक्षा रोते हुए कह रही हैं,”मुझे नहीं पता मैंने क्या गलती की है, मैं नहीं रह रही इस दुनिया में। ये मेरा आप लोगों से लास्ट टॉपिक है, मेरा अगर कुछ भी होता है, इसके जिम्मेदार समर सिंह है। मेरे को अगर कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार समर सिंह है बस।” इस वीडियो के बाद साफ हो गया है कि इस मामले में समर सिंह का हाथ जरूर है।”