ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की वाइफ और वेल्स की प्रिंसेज केट मिडलटन कैंसर से पीड़ित हैं। एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है। सोशल मीडिया पर केट मिडलटन को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही थीं, जनवरी में उनकी एक सर्जरी हुई थी तभी से उन्हें लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही थीं क्योंकि वो उसके बाद से सार्वजनिक तौर पर नहीं नजर आई थीं। उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा कि कैंसर का पता लगना उनके लिए बड़ा सदमा था। केट ने कहा कि वो ठीक हो रही हैं और हर दिन और मजबूत हो रही हैं। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि वो कीमोथेरेपी ले रही हैं।
केट मिडलटन ने जनवरी में पेट की सर्जरी कराई थी, उस दौरान कहा गया कि ये नॉन कैंसरस है, मगर बाद में जांच रिपोर्ट में पता चला कि ये कैंसर है। ये किस प्रकार का कैंसर है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। केट ने गुजारिश की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। ब्रिटेन के शाही परिवार के लिए ये मुश्किल समय है, इससे पहले किंग चार्ल्स को भी कैंसर होने की बात पता चली और तब से वो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं।
केट ने अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी और बताया कि जनवरी में मेरे पेट की बड़ी सर्जरी हुई थी और उस समय लगा कि ये नॉनकैंसरस सर्जरी है, सर्जरी सफल रही लेकिन ऑपरेशन के बाद एक टेस्ट में पता चला कि मुझे कैंसर है। केट ने बताया कि उनकी कीमोथेरेपी चल रही है और अभी इलाज शुरुआती चरण में है।
केट ने वीडियो में कहा कि कैंसर का पता लगना उनके लिए बड़ा सदमा था। केट और विलियम ने साल 2011 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं।