Yuvika Chaudhary Prince Narula: छोटे पर्दे के पावर कपल में से एक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ व्लॉग शेयर किए, जिसे देखने के बाद ऐसा लगा कि इनके रिश्ते में दरार आना शुरू हो गई है। कुछ दिनों पहले प्रिंस का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बताते हुए नजर आए थे कि युविका ने उन्हें डिलीवरी के बारे में नहीं बताया।

इसके आगे प्रिंस ने कहा था कि जब बेबी हुआ तो मुझे पता ही नहीं था, मैं पुणे में शूट कर रहा था। फिर मुझे किसी से पता चला कि आज डिलीवरी है। पता नहीं ये कैसा सरप्राइज था, मुझे थोड़ा अजीब सा लगा था। इसके बाद जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वो भी गुस्सा हो गए कि तुमने हमें कुछ अलग ही डेट बताई थी। अभी तुम ऐसे कर रहे हो। वो लोग भी बुजुर्ग हैं, 70 के पास उनकी उम्र हो गई है। अब इस पर उनकी वाइफ युविका ने भी अपने साइड की कहानी बताई है।

Filmfare OTT Awards 2024: ‘अमर सिंह चमकीला’ बनी बेस्ट फिल्म तो ‘हीरामंडी’ का दिखा भौकाल, बेस्ट एक्ट्रेस में हुमा कुरैशी ने मारी बाजी, देखिए विनर्स की लिस्ट

युविका ने शेयर किया वीडियो

प्रिंस नरूला की बातों का युविका ने किसी पोस्ट के जरिए नहीं, बल्कि अपने चैनल पर प्रेग्नेंसी के दिनों एक वीडियो शेयर करते हुए इसका जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में बताते हुए नजर आ रही हैं कि चेकअप के लिए जाना है, डॉक्टर बुला रही हैं। डॉक्टर ने तो दो दिन पहले ही मुझे बोल दिया था कि आप एडमिट हो जाओ, लेकिन मैं सोच रही थी कि थोड़ा सा टाइम खींच लूं। प्रिंस का एक छोटा सा ब्रेक है बीच में एक दिन का, बस उसी समय के आस-पास अगर चीजें होने लगे तो सही रहेगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं सच में चाहती हूं कि प्रिंस इस समय सच में मेरे साथ रहे। फिर वह डॉक्टर के पास जाने की बात कहती हैं और बोलती हैं कि मैं प्रिंस के टच में भी हूं और सुबह से उसे फोन करके मैं ही अपडेट दिए जा रही हूं। लास्ट में एक्ट्रेस ने वो क्लिप भी जोड़ी हैं, जिसमें वह एडमिट होने के बाद प्रिंस से वीडियो कॉल पर बात करते हुए दिखाई देती हैं। अब इस वीडियो पर एक्टर ने अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है।

बता दें कि इससे पहले भी युविका ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने शिव और पार्वती दिखाई दिए। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि मुझे तुमसे सिर्फ ये चाहिए विश्वास, सम्मान, देखभाल और वफादारी। वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अंतिम संस्कार की तस्वीर है, जिस पर अहंकार, पैसा,  शक्ति, रवैया लिखा था। वहीं, प्रिंस ने अपने वीडियो में और क्या-क्या कहा था, उसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।