Prince Narula And Yuvika Chaudhary: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी छोटे पर्दे के पावर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट करते हुए दिखाई देते हैं और इस समय वह अपनी पैरंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं। दरअसल, कपल ने हाल ही में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है और दोनों ही अपनी बेटी की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। फिलहाल इस समय ये कपल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने यह कयास लगाने शुरू कर दिया हैं कि दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई है। सिर्फ इतना ही नहीं, युविका ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 18: एलिस कौशिक के बाद खतरे में आए ‘बिग बॉस’ के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स, अब इन सदस्यों का बंध सकता है बोरिया-बिस्तर

प्रिंस-युविका के बीच हुई अनबन?

दरअसल, हाल ही में प्रिंस नरूला ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें वह अपनी बेटी को हाथ में लिए हुए दिखाई दिए। इसके बाद एक्टर अपने व्लॉग में युविका के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि वह प्रेग्नेंसी के तीन महीने बाद ही अपने घर चली गई थीं। उस समय कुछ महीने तक तो प्रिंस भी उनके साथ रहे, लेकिन फिर वो वापस आ गए।

उस दौरान एक्टर ने युविका से पूछा था कि तुम्हें अगर वहां चलना है तो चलो और अगर यहां कंफर्टेबल हो यहां रहो, वरना मेरे साथ चलो। मेरी मम्मा भी 10 बार पूछ चुकी थीं कि हमें आना है, युविका का ध्यान रखना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारा तय हुआ था कि जब बेबी हो जाएगा तो हम अस्पताल से सीधा मेरे घर आएंगे। वहीं, जब बेबी हुआ तो मुझे पता ही नहीं था, मैं पुणे में शूट कर रहा था।

फिर मुझे किसी से पता चला कि आज डिलीवरी है। पता नहीं ये कैसा सरप्राइज था, मुझे थोड़ा अजीब सा लगा था। इसके बाद जब मैंने अपने माता-पिता को बताया तो वह भी गुस्सा हो गए कि तुमने हमें कुछ और ही डेट बताई थी। अभी तुम ऐसे कर रहे हो। वो बुजुर्ग हैं, 70 के पास उनकी उम्र हो गई है। फिर भी वह जैसे-तैसे यहां आए, लेकिन डिलीवरी के बाद युविका की मम्मा ने कहा कि अब हम घर नहीं आएंगे। 45 दिन के लिए उसे अपने घर लेके जाएंगे। ये सब सुनने के बाद लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा।

युविका ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

वहीं, युविका चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें भगवान शिव और पार्वती नजर आ रहे हैं। इस पर लिखा है कि मुझे सिर्फ तुमसे ये चाहिए विश्वास, सम्मान, देखभाल और वफादारी। इसके अलावा एक पोस्ट में अंतिम संस्कार की तस्वीर है और उस पर लिखा है-अहंकार, पैसा,  शक्ति, रवैया। यहां तक कि इस बार एक्ट्रेस ने प्रिंस को उनका बर्थडे भी विश नहीं किया।

OTT Adda: ‘ये काली काली आंखें 2’ ही नहीं Netflix पर देख डालिए ये 5 सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज, शुरू करने के बाद लास्ट तक देखने को हो जाएंगे मजबूर