फुलेरा गांव में ग्राम पंचायत के सचिव अभिषेक त्रिपाठी… हर किसी को लौकी देने वाले प्रधान जी, मंजू देवी, प्रह्लाद और विनोद…लोगों को इन सभी की कहानी को आगे बढ़ते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है। क्या आप भी इसे मिस कर रहे हैं? क्या आप भी ‘पंचायत’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं? तो हम आपको बता दें कि आपका इंतजार खत्म होने वाला है। ये कंफर्म हो चुका है कि वेब सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है। ये सीजन कब रिलीज होगा, उस तारीख जानने को भी फैंस बेताब हैं। तो चलिए आपको बताते हैं, ‘पंचायत 3’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि मेकर्स ने तीसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा करने से पहले एक ताजा अपडेट दिया है। लोगों को मेकर्स का रिलीज डेट अनाउंस करने का नया तरीका पसंद नहीं आया है।

‘पंचायत 3’ पर आया नया अपडेट

दरअसल अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ की रिलीज से जुड़ा हिंट दिया है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है।  इसमें लिखा है कि ‘Panchayat 3’ वेब सीरीज आने वाली है, लेकिन लौकियों के पीछे क्या है?’वीडियो के साथ एक लिंक भी दिया है।

आपको https://panchayat3date.com/ पर क्लिक करना है। यहां पर जाकर जीमेल से लॉग इन करना है। पहली लौकी हटाएंगे तो वहां लिखकर आएगा कि बधाई हो, 93 परसेंट बचा है। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और 15 मिनट बाद दूसरी लौकी को हटाने के लिए वापस आएं। दूसरी बार लौकी हटाने पर आपको तीन नोट दिखाई देंगे। एक नोट पर लिखा है कि ट्राई कर लिया, दूसरी स्लिप पर लिखा है इतना सिंपल नहीं है और तीसरे नोट पर लिखा है स्टे ट्यून्ड।

नाराज हुए फैंस

मेकर्स के इस मजाक से फैंस थोड़ा नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘डेट जानने के लिए जी-मेल एक्सेस चाहिए, सच में प्राइम वीडियो। अगली बार बेहतर तरीके से चिढ़ाना।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘प्राइम को अनफॉलो करने का टाइम आ गया है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अरे रिलीज कर दो, रोज का ड्रामा मचा रखा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘देख रहे हो बिनोद, कैसे लोगों के सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है।’

कब रिलीज होगी सीरीज

बता दें कि वेब सीरीज पंचायत के सीजन 1 और 2 को डायरेक्ट किया है दीपक मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। वहीं अब वह सीरीज का तीसरा सीजन ले कर आ रहे हैं, जो 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, अशोक पाठक, सुनीता राजव जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।