बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर आए दिन कोई ना कोई नया विवाद खड़ा हो जाता है। हाल ही में जहां सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स में बदलवा करने के निर्देश दिए थे। वहीं अब फिल्म पर एक नई मुसीबत आ गई है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स को एक लीगल नोटिस भेजा है।
पुजारियों ने क्यों भेजा नोटिस
दरअसल बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें भगवान शिव के दूत को कचोरी खाते हुए दिखाया गया है। भगवान शिव के दूत को इस तरह से दिखाए जाने पर महाकाल के मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है। पुजारियों का कहना है कि इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। यह फिल्म केवल एडल्ट्स ही देख सकते हैं ।
इसलिए इस फिल्म से भगवान शिव और महाकाल से जुड़े सभी सीन्स को हटा देना चाहिए। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा सहित अन्य ने उज्जैन में हुई जनसुनवाई में भी एप्लीकेशन दी है। पुजारियों द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि ‘नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स को हटाया जाए। फिल्म के मेकर्स और पूरी कास्ट पब्लिकली माफी मांगे, और अगर ऐसा नहीं किया गया तो सेंसर बोर्ड से फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करने की अपील की जाएगी। इसके अलावा समुदाए की भावनाओं को आहत करने के लिए केस भी दर्ज करवाया जाएगा।’
अक्षय कुमार को भी भेजा गया नोटिस
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा है कि ‘देव स्थलों पर फिल्म बनाना अच्छा है, लेकिन फिल्म में भगवान को किसी भी रूप में पेश करना अच्छी बात नहीं है। फिल्म मेकर्स को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके ऐसा करने से धर्म के मानने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। फिल्म में भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाया है और इससे हमारी आस्था आहत हुई है।’
महेश शर्मा ने आगे कहा कि हमने हाईकोर्ट के वकील अभिलाषा व्यास के माध्यम से फिल्म निर्देशक अमित राय, निर्माता विपुल शाह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, अक्षय कुमार के साथ-साथ सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि पहले फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आने वाले थे। लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा करवाए गए बदलाव के बाद वह शिव के दूत के रूप में नजर आएंगे। वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘OMG 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में है।