धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल (Karan Deol) बस कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी बिमल रॉय की पोती द्रिशा रॉय से हो रही है। इसी साल कपल ने सगाई की थी और अब उनकी शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जुहू में धर्मेंद्र का आलीशान बंगला चहल-पहल से गुलजार है। बंगले में सुबह से लेकर शाम तक कई लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी आगामी 16 जून 2023 को होने वाली है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शादी 3 दिन तक चलेगी।
16 जून हो होगी शादी
हाल ही में सोशल मीडिया पर ये खबर आ रही थी कि सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी करने वाले हैं। अब उनकी शादी की पूरी डिटेल्स सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी आगामी 16 जून को होने वाली है। हालांकि शादी समारोह का कार्यक्रम 3 दिनों यानी 16, 17 और 18 जून तक चलेगा।
रिपोर्ट्स के आधार पर, सनी देओल और उनकी पत्नी तैयारियों को पूरा करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। एक सूत्र का कहना है, ‘शादी एक ऐसी चीज है जो आप लास्ट मिनट तक नहीं कह सकते कि सारी तैयारियां हो चुकी है। और देओल खानदान में शादी है, तो सारा बॉलीवुड आपको रिसेप्शन पर दिखेगा। आप इस शादी की भव्यता को माप नहीं सकते। धर्मेंद्र, सनी, बॉबी और देओल खानदान के बाकी सभी लोग इंतजार कर रहे हैं।’
कहां होगी करण देओल की वेडिंग रिसेप्शन
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जून को करण देओल की वेडिंग रिसेप्शन है, जिसे बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में आयोजित किया जाएगा। सभी को इन्विटेशन भेज दिए गए हैं। आपको बता दें कि द्रिशा आचार्य और उनकी फैमिली शादी के इस फंक्शन को प्राइवेट रखने की बात कही है। खबर है कि, द्रिशा और करण की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सितारे शामिल होंगे। बता दें कि जानकारी के अनुसार करण देओल और द्रिशा आचार्य करीब 6 साल से रिलेशनशिप में हैं। इस साल की शुरुआत में, दुबई में वेलेंटाइन डे मनाने के बाद कपल ने 18 फरवरी को सगाई कर ली।
