प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। वृंदावन में उनकी ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई मशहूर स्टार्स महाराज जी से मुलाकात करने पहुंचते हैं। विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा, बी प्राक के अलावा हाल ही में राजपाल यादव भी उनके आश्रम पहुंचे थे। अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर कुमार सानू का नाम भी जुड़ चुका है, जो हाल ही में संत प्रेमानंद जी के दर्शन करने पहुंचे।

वृंदावन स्थित कुमार सानू के आश्रम में कुमार सानू पहुंचे और महाराज जी की टीम ने सिंगर का परिचय दते हुए बताया कि उन्होंने 27 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। 90 के दशक से लेकर आज तक कुमार सानू एक्टिव हैं। पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित सिंगर ने महाराज के सामने हाथ जोड़कर कहा, ‘मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं जो काम आज कर रहा हूं, उसे और बेहतरीन तरीके से कर पाऊं।’

प्रेमानंद महाराज ने कुमार सानू से बातचीत करते हुए उन्हें नसहीत दी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। संत प्रेमानंद ने सिंगर से कहा, आपने पूर्व में काफी अच्छे कर्म और तप किए हैं, जिसकी वजह से आज इतनी ज्यादा लोकप्रियता मिली। अब आपको कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे इससे नीचे ना जाएं। ऐसा भजन, ऐसा पुण्य, ऐसा लोकोपकार कीजिए कि भारत में आपका यश फिर से बढ़े। अब स्तर से नीचे जीना ठीक नहीं है।’

यह भी पढ़ें: ‘बहुत ज्यादा ड्रामा कर रही हैं…’ केआरके ने माही विज पर कसा तंज, नदीम को लेकर किए पोस्ट पर दिया ये रिएक्शन

सिंगर कुमार सानू ने महाराज जी की बात को स्वीकार करने की बात करते हुए हामी में जवाब दिया। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि प्रेमानंद जी के विचार लोगों को जीवन से जुड़ी प्रेरणा देते हैं, और उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव करने के लिए काफी होते हैं। महाराज का आशीर्वाद पाकर सिंगर भावुक और खुश नजर आए हैं। इस मुलाकात ने यह भी साबित कर दिया है कि चाहे सफलता किनती भी बड़ी हो जाए, आध्यात्मिक मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं।