बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा इन दिनों ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल के साथ तृप्ति डिमरी के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है।
वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने अपनी शादी से जुड़े एक किस्से को याद किया है। बता दें कि 1969 में, प्रेम चोपड़ा ने उमा से शादी की, जो दिवंगत एक्टर राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन हैं।
प्रेम चोपड़ा ने बताया अपनी शादी का किस्सा
पॉडकास्ट टाइमआउट विद अंकित पर प्रेम चोपड़ा ने कहा कि “कृष्णा जी (राज कपूर की पत्नी) ने मेरे बारे में राज कपूर से पूछा था कि ‘वह लड़का कैसा है। उन्होंने कहा कि ‘वह अच्छा है। इसका भविष्य बहुत अच्छा है। तब राज कपूर मुझसे मिले और उन्होंने कहा कि उमा बहुत अच्छी लड़की है। उससे शादी के बारे में सोचो। मैंने उत्तर दिया कि ‘निश्चित रूप से, मैं सोचूंगा।”
एक्टर ने आगे कहा कि “हम सन एंड सैंड होटल में शादी कर रहे थे और मैंने पंडित जी से कहा कि पांच मिनट के भीतर सब कुछ खत्म हो जाना चाहिए, लेकिन उससे पहले मैंने जीतेंद्र से कहा था कि आप बाहर खड़े रहो और देखो कि कोई पुलिस न आए। दरअसल उस समय पुलिस शादियों में आती थी और आप पर किसी तरह के आरोप लगाती थीं और महिलाएं आती थीं और कहती थीं। मैं तुम्हारे बच्चे की मां बनने वाली हूं। मैंने जीतेंद्र से कहा था कि पुलिस और महिलाओं को तो बिल्कुल ही मत आने देना। बता दें कि प्रेम चोपड़ा ने जितेंद्र के साथ डोली, उपकार और दो रास्ते जैसी फिल्मों में काम किया है।”
उमा ने हमेशा मुझ पर भरोसा दिखाया
वहीं प्रेम चोपड़ा ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि “फिल्मी परिवार से होने के कारण उमा को बी-टाउन की कहानियों की आदत थी। किसी बाहरी व्यक्ति के लिए ये सब मुश्किल लगता होगा। उसने मुझ पर भरोसा किया। साथ ही, सबसे बड़ी बात उन दिनों प्रमुख महिलाएं शिक्षित महिलाएं थीं, जो अच्छे परिवारों से आती थीं। हीरोइनों के साथ मेरी दोस्ती बहुत अच्छी रही, लेकिन किसी भी प्रकार का रोमांटिक कनेक्शन नहीं रहा।”