प्रीति जिंटा का फिल्मी करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं। प्रीति जिंटा का परिवार हिमाचल प्रदेश के शिमला का रहने वाला है। प्रीति के पिता सेना में मेजर थे। प्रीति जिंटा ने एक इंटरव्यू में सेना की पार्टी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। सिमी ग्रेवाल से बातचीत में प्रीति जिंटा ने बताया था कि वह बचपन में बेहद शैतान थीं और एक बार तो पार्टी में जाने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया था कि उनकी मां भी शर्मिंदा हो गई थीं।

सिमी प्रीति से पूछती हैं, ‘क्या जैसे बच्चे होते हैं, आपने भी वैसे ही शरारत की है कभी?’ इसके जवाब में प्रीति जिंटा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपनी मां को बहुत ज्यादा शर्मिंदा किया है। अब मैं बड़ी हो गई हूं और सोचती हूं कि मेरे बच्चे बिल्कुल भी मेरी तरह न हों। मेरी मां ने जब एक किस्सा मुझे बताया तो मुझे खुद पर यकीन ही नहीं हुआ। जैसा कि आप जानते हो कि आर्मी में बहुत अनुशासन होता है और 18 साल के कम उम्र के बच्चों को आर्मी पार्टी में आने की इजाजत भी नहीं होती।’

प्रीति आगे बताती हैं, ‘मैं अपनी मां से कहा कि मुझे भी आर्मी पार्टी में जाना है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को जाने की इजाजत नहीं होती। मैं उस समय 12 साल की थी। मैं अंदर गई और उनके अंडरगार्मेंट्स में कुछ चीजें डालीं। उन्हें पहनने के बाद मैंने मां से कहा कि मैं 18 साल की हो गई हूं। क्या अब मैं आपके साथ आ सकती हूं? मेरी मां को मुझ पर बहुत गुस्सा आ रहा था। उसमें किसी को कुछ पता नहीं चला।’

अक्षय कुमार को बताया चीता: प्रीति जिंटा ने अपनी पहली फिल्म के बारे में बताया था, ‘मैं जब अपनी पहली फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो सेट पर खड़े होकर कांप रही थी। यहां तक कि मुझे तो गाने में भी ये नहीं पता चल रहा था कि लिप्सिंग कैसे करनी है? सरोज खान जी तो मुझपर बहुत नाराज़ भी हो गई थीं। हालांकि मैंने उसी समय ठान लिया था कि अब इन सब चीजों से सीखूंगी और धीरे-धीरे वो सब ठीक होता चला गया और मुझे भी कोई परेशानी नहीं होती थी फिल्में करने में।’

प्रीति जिंटा ने अक्षय कुमार की फिटनेस की भी काफी तारीफ की थी। प्रीति ने अक्षय की तुलना ‘चीता’ से की थी। प्रीति ने कहा था कि अक्षय कुमार काफी फिट हैं और एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तो उन्होंने प्रीति जिंटा को एक हाथ से ही उठा लिया था। ऐसा करने वाले वो बॉलीवुड के इकलौते एक्टर हैं।