सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी फिल्म केदारनाथ जल्द ही रिलीज़ हो रही है। इसके अलावा उनकी फिल्म सिंबा भी दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही है। सारा अपनी पहली दो फिल्मों में ही बड़े सितारों के साथ काम करती नज़र आएंगी। जहां केदारनाथ में उनके अपोज़िट सुशांत सिंह राजपूत हैं वहीं सिंबा में रणवीर सिंह उनके कोस्टार होंगे। जाहिर है, सारा का डेब्यू बेहद खास होने जा रहा है। अपने डेब्यू से पहले ही सारा एक अच्छा खासा सेलेब्रिटी स्टेटस हासिल कर चुकी हैं। हाल ही में प्रीति ज़िंटा ने भी सारा को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सारा तो बनी ही एक्टिंग के लिए है।

प्रीति से हाल ही में पूछा गया कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स में आपका किसका भविष्य बेहतर देखती हैं। प्रीति ने कहा ‘मुझे लगता है कि मैं सारा अली खान के साथ जाना चाहूंगी। इसका कारण ये भी है कि मैं उन्हें बचपन से जानती हूं। दरअसल मैं सैफ के साथ फिल्म क्या कहना की शूटिंग कर रही थी। उस दौरान सारा सेट पर अपने पापा के साथ आया करती थी। वो मुझे बड़े प्यार से ‘आदाब’ किया करती थी।’

उन्होंने कहा कि ‘मैं उसे देखकर कहा करती थी कि ये लड़की तो ज़रूर एक्टर बनेगी। तो उसके साथ मेरा कनेक्शन उसके बचपन से रहा है। मैं सैफ को कहा करती थी कि सैफ तुम्हारी बेटी मेरी तरह दिखती है क्योंकि जब वो छोटी थी तो बिल्कुल मेरी तरह दिखती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैंने उसे बड़े होते देखा है और मेरा उसके साथ खास कनेक्शन है। हालांकि मैंने जाह्नवी को फिल्म धड़क में देखा था और मुझे लगता है कि उसने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि दोनों ही अदाकाराएं आने वाली सुपरस्टार्स हैं।’ गौरतलब है कि प्रीति चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। वे सनी देओल के साथ भैयाजी सुपरहिट में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सनी देओल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल जैसे सितारे नज़र आएंगे। ये फिल्म 23 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।

दीपिका और रणवीर शादी के बंधन में बंध चुके हैं।