किसी दौर में बॉलीवुड की एक्ट्रेस डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को भी आज का चलन दीपिका जैसे याद किया जाता था, लेकिन इसके बाद वे आईपीएल के बिजनेस में चली गई। लिहाजा उनका नाम फिल्मों से मानो हट सा गया। लेकिन इन दिनों प्रीति एक बार फिर से सुर्खियों में आई।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जल्द ही अपने अमेरिकी ब्वायफ्रेंड जेने गुडेनफ से शादी करने वाली हैं। लेकिन हाल ही उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अभी कोई इरादा नहीं है।

एक इंग्लिश न्यूपेपर की खबर के मुताबिक प्रीती जनवरी में अमेरिका जाएंगी जहां वह अपने ब्वायफ्रेंड जेने गुडेनफ से विवाह रचाएंगी। गुडनेफ प्रीति से एक साल उम्र में छोटे हैं। इस शादी के बेहद गोपनीय रखेंगी, जहां सिर्फ उनके करीबी ही जाएंगे।

जेने और प्रीति की मुलाकात कुछ साल पहले अमेरिका में ही हुई थी, जेने लॉस एन्जेलिस में पेशे से फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। दोनों लम्बे समय से रिलेशन शिप में हैं।

इस साल के आईपीएल में भी जेने ने प्रीति के साथ रहकर प्रीती की टीम का हौंसला बढ़ाया था। गौरतलब है कि इसके पहले प्रीति का नाम मशहूर बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ जोड़ा जाता था।