बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति 31 जनवरी यानि आज अपना 44 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। प्रीति जिंटा का नाम 90 की दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार है। प्रीति जिंटा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिल से’ बॉलीवुड डेब्यू किया था। हिमाचल प्रदेश में जन्मी प्रीति जिंटा का जन्म मुश्किलों में गुजरा था। दरअसल प्रीति की उम्र जिस वक्त 13 साल थी, उस वक्त उनके पिता दुर्गानंद जिंटा का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया था। पति के एक्सीडेंट के कारण प्रीति की मां नीलप्रभा भी दो साल तक बेड पर। वहीं जब प्रीति 15 साल की हुईं तो उनकी मां ने भी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब प्रीति जिंटा दिल्ली में थीं तब उनके साथ कई बार छेड़छाड़ हुई थी। कई बार प्रीति ने मनचलों को थप्पड़ भी जड़ा था। प्रीति ने अपने करियर की शुरुआत ऐड फिल्म से हुई थी। साल 1997 में प्रीति जिंटा का मुलाकात निर्देशक शेखर कपूर से हुई। शेखर ने प्रीति को फिल्म ‘तारा रम पम’ के लिए साइन किया था। इस फिल्म से ही ऋतिक रोशन डेब्यू भी करने वाले थे। हालांकि किसी कारणवश फिल्म का निर्माण नहीं हो सका था।
प्रीति जिंटा बिजनेसमैन नेस वाडियो को डेट करने की खबरों को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। हालांकि कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। प्रीति ने साल 2014 में नेसवाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। साल 2016 में बीती बातों को भूलकर प्रीति जिंटा ने विदेशी बॉयफ्रेंड जेन गुडनाइफ के साथ शादी रचा ली थी।
प्रीति आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन की मालकिन भी हैं। इतना ही नहीं प्रीति 34 बेटियों की मां भी हैं। 2009 में प्रीति ने ऋषिकेश के अनाथालय मदर मिरेकल से बेटियों को गोद लिया था। इनकी पढ़ाई का खर्च प्रीति उठा रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘भैयाजी सुपरहिट’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रीति के अलावा सनी देओल भी लीड भूमिका में थे। हालांकि प्रीति की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी।
