इलियाना डिक्रूज(Ileana DCruz) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, 18 अप्रैल को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी और एक्ट्रेस के इस प्रेगनेंसी पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया था।
क्योंकि वो बिना शादी के ही मां बनने वाली हैं और उन्होंने अब तक अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी खुलासा नहीं किया है। ऐसे में फैंस की दिलचस्पी ये जानने में है कि आखिर उनके बच्चे का होने वाला पिता कौन है। हालांकि एक-दो बार उन्होंने कुछ धुंधली झलकियां शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार कर चुकी हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने बॉयफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इलियाना ने शेयर की बॉयफ्रेंड की तस्वीर
दरअसल इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सबसे पहले उन्होंने अपनी बिल्ली का एक वीडियो शेयर किया है। उसके बाद उन्होंने अपने कुत्ते की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है, मेरी प्यारी लड़की।
इसी के साथ उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके मिस्ट्री मैन अपने डॉगी के साथ नजर आ रहे हैं। वह डॉग को नीचे मुंह करते हुए किस कर रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पपी लव’। एक दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और उन्होंने सफेद ट्रैक सूट पहना हुआ था। उन्होंने लिखा, ‘नोट टू सेल्फ, टोमेटो सॉस पकाते समय सफेद पजामा पहनकर न आएं।’
अपने होने वाले बच्चे के लिए इलियाना ने लिखी यह बात
इलियाना ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘प्रेग्नेंट होना एक बहुत ही खूबसूरत आशीर्वाद है। मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका अनुभव करने के लिए इतनी भाग्यशाली बन पाऊंगी, इसलिए मैं इस यात्रा पर आने के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हूं। मैं यह बता नहीं सकती कि कैसे अपने अंदर एक जीवन को पनपते हुए महसूस करना बहुत प्यारा है।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘ज्यादातर दिनों में मैं बस अपने बंप को घूरते हुए खुश हो जाती हूं, वाह, मैं जल्द ही आपसे मिलूंगी और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बेवजह बहुत मुश्किल होते हैं। और चीजें बस अच्छी नहीं लगती हैं। इतनी छोटी सी बात पर मुझे रोना नहीं चाहिए। मुझे मजबूत होना चाहिए। अगर मैं मजबूत नहीं हूं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी। मुझे बस इतना पता है कि मैं इस छोटे से इंसान से पहले से ही बहुत प्यार करती हूं।’