Esha deol perform with daughter radhya : बहुत कम फिल्मों में काम करने वाली हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इस समय उनकी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में ईशा और उनकी बेटी राध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। मालूम हो कि ईशा की बेटी की राध्या एक साल की हो चुकी है। ये पिक्चर्स तब की है जब ईशा ने अपनी बेटी के एनुअल डे पर पर परफॉर्मेंस दी थी। फिल्मों से दूर रहने वाली ईशा इनदिनों अपने बच्चों को ज्यादा समय दे रहीं हैं। इस खास मौके पर ईशा ने रेड और ग्रीन कलर की लावणी साड़ी पहनी नजर आ रही हैं। राध्या ने भी अपनी मम्मी की तरह सेम गेटअप में दिख रही है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा ईशा देओल ने लिखा- राध्या की ‘फर्स्ट स्टेज परफॉर्मेंस मम्मी के साथ’ मम्मी की गोद में राध्या बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर में ईशा और राध्या की बॉन्डिंग देखते बन रही है। एनुअल डे के खास मौके पर दोनों ईशा और राध्या ने अपने इस खास अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। ईशा ने एक दैनिक को बताया कि जब से राध्या का जन्म हुआ था, वह हमेशा अपने शरीर लय पर नचाती रही है। जब उसने अपने एमुअल डे परफार्म किया तो ये मेरे लिए एक विशेष क्षण था।
ईशा ने अपनी बेटी के लिए डांसिंग शूज पहनने का फैसला किया। यह पूछे जाने पर कि क्या राध्या भी अपने जूतों में कदम रखेंगी और डांस फॉर्म सीखेंगी, ईशा ने कहा कि अभी राध्या किसी भी रूप में डांस सीखने के लिए बहुत छोटी है। मैं चाहती हूं कि वह अपने बचपन का आनंद ले, बाद में अगर वह आगे बढ़ना चाहती है। हम उसका समर्थन करेंगे। मालूम हो कि ईशा देओल अपनी मां की तरह ही बेहतरीन डांसर है। वह एक प्रशिक्षित ओडिसी नृत्यांगना है। वो ऐसी प्रस्तुति देकर अपनी मां की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं। हाल ही में उन्हें फीचर फिल्म केकवॉक में देखा गया था।