बालिका वधु फेम प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद अब उसके माता-पिता ने धमकी दी है कि अगर उनकी बेटी को जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो वे लोग आत्महत्या कर लेंगे। प्रत्यूषा के माता-पिता का मानना है कि उनकी बेटी को न्याय दिलवाने के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा। प्रत्यूषा के पेरेंट्स ने मुंबई में ही एक सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया था। यह कैंपेन बाटा चौक से सांची मार्केट तक चलवाया गया था। कैंपेन में इस्तेमाल बैनर पूरी तरह भर गया था। अब इन लोगों ने ऑनलाइन पिटीशन भी डाली है। जिसमें ये लोग CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

प्रत्यूषा के पिता ने कहा, ‘हमने सबकुछ खो दिया है। अब लोगों और मीडिया के सपोर्ट के बाद ही हम लोगों को न्याय मिल सकता है। फिर भी अगर हमें निराशा हाथ लगती है तो हम अपनी जान दे देंगे। ‘

Read Also: तो ये थीं बालिका वधु फेम ‘प्रत्यूषा’ के खुदकुशी की मुख्य वजहें

इससे पहले प्रत्यूषा के घरवालों ने जांच के धीरे होने का आरोप लगाया था। शंकर बनर्जी और शोमा बनर्जी दोनों ने कहा, ‘हम मामले में सीबीआई जांच चाहते हैं। तभी सच बाहर आ सकता है।’

Read also: जानिए क्या था पूरा मामला

इसके अलावा केस में आरोपी प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह प्रत्यूषा का कातिल होने के बावजूद ऐसे आजाद घूम रहा है जैसे कि पुलिसवालों का दामाद हो।’

Pratyusha Banerjee, Pratyusha Banerjee latest news in hindi, Pratyusha Banerjee suicide case, Pratyusha Banerjee suicide,Pratyusha Banerjee abortion, Balika Vadhu Pratyusha Banerjee, Pratyusha Banerjee pregnant, Pratyusha Banerjee boyfriend, Pratyusha Banerjee suicide case investigation, Pratyusha Banerjee case Crime Branch inquiry, Rahul Raj Singh, Rahul Raj Singh news, Rahul Raj Singh Pratyusha, Rahul Raj Singh statement, Bombay High Court
प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल को अपने गोरेगांव स्थित फ्लैट में पंखे से लटक खुदकुशी कर ली थी। (file photo)

Read also: प्रत्यूषा के दर्द को बखूबी बयां करता उनका आखिरी Whatsapp स्टेटस बयां करता दर्द