बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के कथित आत्महत्या मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने की मांग खारिज कर दी है। प्रत्यूषा की मां शोमा बनर्जी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाए। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को नामंजूर कर दिया। अदालत ने बांगड़ नगर पुलिस को 4 मई तक केस की प्रोग्रेस रिपोर्ट फाइल करने को कहा है।
Also read: प्रत्यूषा की Love Story पर बनेगी फिल्म, साउथ की एक्ट्रेस तनीषा निभाएंगी बड़ी आनंदी का किरदार
जस्टिस एनएस पाटिल और एमएम बदर की डिविजन बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, ‘रिकॉर्ड और जांच के दस्तावेज देखने के बाद केस किसी और एजेंसी को सौंपने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। हमें ऐसा नहीं लगता है कि पुलिस निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच नहीं कर रही है।’
Also read: क्या बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की पहली शादी से परेशान थीं एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी?
हाल ही में मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने खुलासा किया था कि प्रत्यूषा बनर्जी प्रेग्नेंट थी। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी आशंका है कि सुसाइड से कुछ दिन पहले ही उसने अबॉर्शन कराया हो। यह रिेपोर्ट प्रत्यूषा के यूट्रस के टिश्यूयज के हिस्टोपैथालॉजिकल एग्जामिनेशन के आधार पर बनाई गई है।
Also read: इकलौती संतान थीं, एक्टिंग से कमाया नाम, देखें बॉयफ्रेंड राहुल, फैमिली के साथ प्रत्यूषा की Photos
प्रत्यूषा बनर्जी के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आने के बाद राहुल राज ने दावा किया था कि उन दोनों ने मिलकर अबॉर्शन कराने का फैसला किया था। बता दें कि टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्युषा बनर्जी की लाश 2 अप्रैल को उनके फ्लैट में पंखे से लटकी हुई मिली थी।
Also read: तो ये थीं बालिका वधु फेम ‘प्रत्यूषा’ के खुदकुशी की मुख्य वजहें, देखें Photos