Pratik Utekar On Affair Rumours With Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी वाइफ कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। कपल को लेकर चर्चा है कि दोनों के बीच रिश्ते में दरार आ गई है और वो अलग हो गए हैं। ऐसे में पिछले दोनों से कपल को लेकर तलाक की खबरें भी मीडिया में खूब है। इसी बीच धनश्री का नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर से जुड़ा और दोनों की एक फोटो भी सामने आई थी, जिसके बाद ट्रोल्स ने धनश्री को काफी कुछ कह दिया। ऐसे में अब अफेयर की अफवाहों पर प्रतीक उतेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस तरह का दावा करने वाले ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, जब धनश्री और प्रतीक उतेकर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तलाक की खबरों के बीच लोग दोनों के लिंकअप की चर्चा करने लगे। रिश्तों में दरार के बीच लोग मानने लगे कि प्रतीक की वजह से ही धनश्री और यजुवेंद्र चहल के रिश्ते में दरार आई है। अब जब ये चर्चा शुरू हुई तो प्रतीक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ एक फोटो को देखकर कहानियां बनाने, कमेंट करने और डायरेक्ट मैसेज करने के लिए दुनिया बहुत फ्री है। बड़े हो जाओ यार।’

लिंकअप की खबरों पर धनश्री ने भी तोड़ी चुप्पी

इसके साथ ही, लिंकअप की खबरों पर धनश्री ने भी पोस्ट शेयर करके रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं है। बल्कि ये ताकत की निशानी है। नेगेटिविटी को आसानी से फैलाया जा सकता है। दूसरों को ऊपर उठाने के लिए ताकत और दया भाव की जरूरत होती है। मुझे सच पर भरोसा है और मैं सच पर ही ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी वैल्यू को बनाए रखते हुए आगे बढ़ना चाहूंगी। सच को किसी सफाई की जरूरत नहीं। ये अकेले ही ऊंचा खड़ा रहता है। ॐ नमः शिवाय।’

बहरहाल, अगर बात की जाए धनश्री और यजुवेंद्र चहल के अलग होने की चर्चा के बारे में तो ये तब शुरू हुई जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। साथ ही यजुवेंद्र ने घनश्री की सारी फोटोज डिलीट कर दी। इसके बाद मामला गरमा गया और इसी बीच प्रतीक और धनश्री की फोटो सामने आई, जिसके बाद उनके लिंकअप की खबरें आने लगी। हालांकि, अब इस पर विराम लग गया है। आपको बता दें कि यजुवेंद्र और धनश्री ने लव मैरिज की थी। इनकी प्रेम कहानी कोरोना काल में लॉकडाउन में शुरू हुई थी और 2020 में कपल ने शादी कर ली थी। ऐसे में अब इनका रिश्ता महज 4 साल में ही टूटने की कगार पर पहुंच गया है। तलाक की खबरों के बीच यजुवेंद्र भी मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए हैं।

जानिए कौन है ये मिस्ट्री मैन, जिसके साथ वायरल हो रही है धनश्री की कोज़ी तस्वीर? क्रिकेटर के सपोर्ट में उतरे फैंस