राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने वैलेंटाइन डे 14 फरवरी, 2025 के मौके पर गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी करके सभी को शॉक्ड कर दिया है। एक्टर ने इस वैलेंटाइन डे पर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है लेकिन, उनकी इस शुरुआत से परिवार खुश नहीं है। फैमिली और प्रतीक के रिश्ते में दरार आ गई है। क्योंकि उन्होंने अपनी इस शादी में पिता राज बब्बर और सौतेले भाई आर्य बब्बर को न्यौता ही नहीं दिया है। इसी बीच अब आर्य बब्बर ने उनकी दूसरी शादी पर तंज कसा और कहा कि उनके कुत्ते की भी दो-दो गर्लफ्रेंड है।

दरअसल, प्रतीक बब्बर की दूसरी शादी की फोटोज और वीडियोज जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं वैसे ही बिना देरी किए सौतेले भाई आर्य ने उन्हें रोस्ट कर दिया। आर्य बब्बर ने एक रोस्ट वीडियो शेयर किया है। आर्य बब्बर स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने अपने भाई की दूसरी शादी पर भद्दा तंज कसा है। आर्य बब्बर ने उन्हें ये कहकर ट्रोल किया कि उनके पिता राज बब्बर ने दो शादी की, बहन जूही ने दो बार शादी की। इस बीच उन्होंने प्रतीक का भी नाम लिया, जिन्होंने दूसरी शादी।

आर्य बब्बर ने प्रतीक की दूसरी शादी पर मजाक करते हुए कहा कि उनके कुत्ते की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। उन्होंने कहा कि वो भी दोबारा शादी करना चाहते हैं लेकिन, उन्हें तलाक के दौरान होने वाली दिक्कतों से डर लगता है। वो कहते हैं कि उनको दूसरी शादी में दिक्कत नहीं लेकिन वो तलाक से होने वाले कॉम्प्लीकेशन्स से गुजरने के लिए आलसी हैं।

अखबार में छपी न्यूज से मिली दूसरी शादी की जानकारी

इसके साथ ही आर्य बब्बर वीडियो में बताते हैं कि उनके पिता ने उन्हें दो मां दी थीं। मीडिया को लेकर कॉमेडियन कहते हैं कि बचपन में उन्हें अक्सर पकड़ लिया जाता था और पिता के अफेयर के बारे में पूछा करते थे। वो ये भी बताते हैं कि भाई प्रतीक की दूसरी शादी की जानकारी उनको अखबार में छपी न्यूज से पता चला था। एक व्यक्ति उस न्यूजपेपर को लेकर उनके पास आया और उनको बताया कि उनके भाई की दूसरी शादी होने वाली है। इससे उनको बड़ा झटका लगा था।

प्रतीक बब्बर ने नहीं दिया पिता राज बब्बर को शादी का न्योता, सौतेले भाई ने कहा- उन्हें कोई इन्फ्लुएंस कर रहा है