Prassthanam Movie Trailer Teaser: संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘प्रस्थानम’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में संजय के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मनीषा कोइराला, फैसल अली, सत्यजीत दुबे और अम्यरा दस्तूर भी हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों पर अपनी खास छाप छोड़ रहा है। संजय दत्त की इस पॉलिटिकल थ्रिलर की कहानी परिवार और राजनीति से जुड़ी नजर आ रही है, जिसमें बाप बेटे के रिश्ते में राजनीति एक खटास बन जाती है।
ट्रेलर की शुरुआत होती है जिसमें एक बच्चा अपन दादा से पूछता है कि किसी को मारना बुरी बात है ना। तो रावण को राम ने क्यों मारा। तभी जवाब में दादा कहता है क्योंकि रावण बुरा था। अब इसके बाद असल कहानी की शुरुआत होती है- यहां देेखें संजयदत्त की फिल्म का ट्रेलर:-
फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है। एक्टिंग के मामले में संजय दत्त का कोई जवाब नहीं। तो वहीं फिल्म काे बाकी कलाकार भी ट्रेलर में अदाकारी के मामले में गजब लग रहे हैं। जैसे संजय दत्त की भारी आवाज डायलॉग का वजन और बढ़ा रही है।
चंकी पांडे का सस्पेंस वाली लुक उत्तेजित करता है, जैकी श्रॉफ का कैरेक्टर भी काफी सस्पेंस से भरा है मानों अभी धोखा दे देगा। बताते चलें फिल्म के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ संजय दत्त के दोस्त बने नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म के जरिए करीब एक दशक के बाद संजय दत्त और मनीषा कोइराला एक बार फिर से साथ दिखाई दे रहे हैं।
डायरेक्टर देवा कट्टा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। बताते चलें, संजय दत्त की ये फिल्म 2010 में आई साउथ की मूवी प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है।